जैकी श्रॉफ ने अपनी प्रोडक्शन की फिल्म फ्लॉप होने के बाद अपने दिवालिया होने और घर बेचने पर हाल ही में खुलकर बात की है। साल 2003 में आई उनकी फिल्म ‘बूम’ बुरी तरह फ्लॉप रही थी जिसके बाद उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ गया था। लेकिन अब उनके बेटे टाइगर श्रॉफ उसी घर को अपनी मां आयशा श्रॉफ के लिए वापस खरीदने जा रहे हैं।

जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अपने दिवालिया होने की कहानी बताई है। उन्होंने बताया, ‘मुझे पता था कि अगर मैं कुछ कोशिश करूंगा तो कुछ खो भी दूंगा। अगर उसके लिए मुझे कुछ खोना पड़ा, वो मैंने खोया। जितना हो सकता था मैंने काम किया और हमने सभी को उनके हिस्से का पैसा दे दिया तक मेरे परिवार का नाम खराब न हो।’

जैकी श्रॉफ ने आगे बताया, ‘बिजनेस में अप-डाउन होता ही है, ये जरूरी नहीं कि हम हमेशा ऊपर ही रहेंगे। कभी ऊपर-नीचे होता है लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि खुद को साफ-सुथरा और नैतिकता के साथ बनाए रखना है।’ जैकी श्रॉफ ने बताया कि जब बूम फ्लॉप हुई तब उनके बच्चे टाइगर श्रॉफ और कृष्ण श्रॉफ छोटे थे। उस दौरान उनकी पत्नी ने इस बात का भरपूर ख्याल रखा कि दिवालिया होने का असर उनके बच्चों पर न पड़े।

उन्होंने बताया, ‘मुझे अपने दोनों बच्चों पर गर्व है। वो इतने मजबूत हो चुके हैं कि अपने पुराने घर को दोबारा खरीदना चाहते हैं जिसे मेरी पत्नी खरीदना नहीं चाहतीं। वो कहती हैं, जाने दो, जो गया सो गया। लेकिन टाइगर की सोच अच्छी है कि वो अपने पुराने घर को अपनी मां और परिवार के लिए खरीदना चाहता है।’

 

आपको बता दें कि कुछ सालों पहले टाइगर श्रॉफ ने मुंबई के खार इलाके मे 8 बेडरूम वाला घर खरीदा था। उन्होंने बताया था कि ये घर उनके माता पिता के लिए है। उन्होंने कहा था, ‘मैंने ये घर अपने पैरेंट्स के लिए खरीदा है। उन्होंने मुझे सबसे अच्छा बचपन दिया और ये घर मेरी तरफ से एक छोटा सा तोहफा है उन्हें। मेरी मां हमेशा से अपने नाम पर एक घर चहती थीं और पिता भी।’

 

जैकी श्रॉफ ने टाईगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप पर भी बात की। उन्होंने कहा कि टाईगर जब 25 साल के थे तभी से दिशा को डेट कर रहे हैं। वो बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन मुझे नहीं पता उन्होंने भविष्य के लिए क्या सोचा है। इसी बीच जैकी श्रॉफ ने यह भी बताया कि टाईगर किसी भी चीज से ज्यादा फोकस अपने काम पर करते हैं।