Super Dancer Chapter 3: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जैकी श्रॉफ को एक्टिंग के अलावा उनके बिंदास एटीट्यूड के लिए भी जाना जाता है। जैकी को उनके करीबी मित्र और परिवार वाले बीड़ू के नाम भी पुकारते हैं। जैकी बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं, जो न तो अपने संघर्ष के दिनों को भूले हैं और न ही अपनी कहानी को साझा करने से झिझकते हैं। जैकी श्रॉफ ने टीवी के चर्चित डांसिंग रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के लेटेस्ट एपिसोड में शिरकत की थी। इस दौरान जैकी श्रॉफ ने अपने कठिन दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी मां स्कूल फीस भरने के लिए बर्तन और साड़ी बेचा करती थीं। पुराने दिनों को यादकर जैकी श्रॉफ लाइव शो में इमोशनल हो गए।
शो में जैकी श्रॉफ को बता चला कि 11 साल के कंटेस्टेंट अक्षित की मां भी अपने बेटे को अच्छी परवरिश देने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। जिसके बाद जैकी श्रॉफ ने भी अपने कठिन दिनों के बारे में बात की। जैकी ने कहा, ”मैंने भी अपनी लाइफ के 33 साल चॉल में बिताये हैं। हम 30 लोग थे, जहां केवल 7 फ्लैट और 3 बाथरूम थे। मेरी मां स्कूल फीस भरने के लिए बर्तन और साड़ी बेचा करती थीं। हमें जादू की आवश्यकता होती है, इसके बाद हम अपनी लाइफ में कुछ भी अचीव कर सकते हैं।” जैकी श्रॉफ से कहा कि उनका उस जगह से भावात्मक रूप से गहरा लगाव है।
जैकी श्रॉफ के संघर्ष के दिनों की कहानी सुनकर शो के अन्य जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु भी भावुक हो जाते हैं। हालांकि इसके बाद जैकी श्रॉफ ने कुछ ऐसा कहा जो वहां मौजूद दर्शकों और जजों के दिलों में बात घर कर गई। जैकी श्रॉफ ने कहा, ”तभी गम कम था, जब कमरे कम थे।” बता दें कि जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने आए कई नए कलाकारों के लिए जैकी श्रॉफ प्रेरणा भी हैं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)