दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। जैकी श्रॉफ इन दिनों अपने खाने और खास रेसिपी को लेकर चर्चा में हैं। उनके खाना बनाने के खास तरीके को लोग ट्राई भी करते हैं और उन्हें टैग कर वीडियो भी शेयर करते हैं। उनकी स्पेशल रेसिपी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। पहले अंडे की रेसिपी, फिर देसी बैंगन और अब उनके स्टाइल में भिंडी की सब्जी काफी मशहूर हो रही है। केवल भारत ही नहीं, विदेशों में भी लोग उनके खाने को ट्राई कर रहे हैं।
जैकी श्रॉफ की दाल में गिरी मक्खी
जैकी श्रॉफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने खाने से सजी प्लेट दिखा रहे हैं। उनकी प्लेट में दो प्रकार की सब्जियां और दाल नजर आ रही है। लेकिन एक यूजर ने जिस चीज पर ध्यान दिया वो थी एक्टर की दाल में गिरी हुई मक्खी। जैकी श्रॉफ ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “खेत से टेबल तक… जमीन पर टिके रहना और स्वस्थ रहना ही एकमात्र रास्ता है। रेसिपी चाहिए तो बताना, भिडू!”
यूजर ने किया कमेंट
जैकी श्रॉफ के खाने के वीडियो पर तमाम यूजर्स ने कमेंट किया। सबसे पहले कमेंट सुनील शेट्टी ने किया। उन्होंने दादा लिखकर साथ में दिल पोस्ट किया। इसके बाद राजवीर नाम के यूजर ने लिखा, “दाल में मक्खी है, क्या ये सिर्फ मुझे ही दिखाई दे रही है?” असली रजत ने लिखा, “मक्खी का खेल बज गया।” इन यूजर्स को जवाब देते हुए जैकी श्रॉफ ने लिखा, “भिड़ू जंगल में बैठा हूं।”
यूजर ने दिया सुझाव
जहां कुछ लोगों को जैकी श्रॉफ के खाने में गिरी मक्खी दिखी, वहीं एक यूजर ने उन्हें अपने खाने की रेसिपी के लिए एक शो शुरू करने को कहा। शो के लिए उन्हें नाम के सुझाव भी दिए। विक्रम राठौड़ नाम के यूजर ने लिखा, “भिड़ू रेसिपी बुक”, “भिड़ू का जादू”, “जैकी का जलवा”। ये आपके फूड शो के लिए कुछ नाम हैं, लोगों को इसकी जरूरत है। आपको भी रखना है रख लो पर