जैकी श्रॉफ ने अपने नाम, आवाज, तस्वीरों के दुरुपयोग पर व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिसपर अब कोर्ट की तरफ से समन जारी किया गया है।

बता दें कि जैकी श्रॉफ ने अपने पर्सनालिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग करते हुए कोर्च में अर्जी लगाई है, जिसपर कोर्ट 15 मई को सुनवाई करेगा। अभिनेता ने अपने नाम (जैकी श्रॉफ, जैकी, भिडू आदि), तस्वीरों, आवाज के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक जैकी श्रॉफ की सहमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और शब्द ‘भिडू’ का उपयोग करने वाली विभिन्न संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने आज मामले की सुनवाई की है और इन संस्थाओं को समन जारी किया है।

इधर एक्टर ने ये सख्त कदम उठाया है, वहीं दूसरी तरफ लोग कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक का नाम लेकर मजे ले रहे हैं। सभी जानते हैं कि कृष्णा एक बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं और वह कपिल शर्मा के शो में अक्सर ‘जग्गू दादा’ बनकर सबको खूब हंसाया करते हैं। अब लोगों का कहना है कि अगर जैकी श्रॉफ ने ये लीगल एक्शन लिया है तो अब कृष्णा का करियर खत्म हो चुका है।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के वक्त भी कृष्णा का जैकी श्रॉफ एक्ट खूब पसंद किया जाता था। वह जग्गू दादा बनकर जाते थे और शो में पूजा भट्ट के साथ खूब फ्लर्ट किया करते थे। ऐसे में लोगों के मन में ये ही सवाल है कि क्या अब कृष्णा, जैकी श्रॉफ की मिमिक्री कर पाएंगे या नहीं?