Jabariya Jodi Public Response: प्रशांत सिंह के निर्देशन में बनी जबरिया जोड़ी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड भूमिका में है। फिल्म की कहानी बिहार में होने वाले पकड़वा विवाह पर आधारित है। कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर फिल्म को लेकर दर्शक उत्साहित है। फैन्स जबरिया जोड़ी को बॉक्स ऑफिस पर हिट करार दे रहे हैं।
फिल्म को लेकर ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि कॉमेडी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहेगी और पहले दिन जबरिया जोड़ी की कमाई 3-4 करोड़ रुपए हो सकती है। ‘जबरिया जोड़ी’ के मार्निंग शोज को भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी रफ्तार पकड़ सकती है। दर्शकों के बीच परिणीति-सिद्धार्थ की जोड़ी काफी पॉपुलर है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों स्टार्स की जोड़ी दिखाएगी कमाल या हो जाएगी फ्लॉप? जानिए फिल्म को लेकर पब्लिक दे रही कैसा रिस्पॉन्स-


सोशल मीडिया यूजर्स को फिल्म पसंद आ रही है। लोग ट्विटर पर फिल्म के बारे में बातें भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- फिल्म का पहला पार्ट काफी एन्जॉय करने वाला है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा लवली और जीत लेने वाली हैं। फिल्म मसाले से भरपूर है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म का बज कम होने के बावजूद सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों ने फिल्म को पैसा वसूल बताया है। यूजर्स का कहना है कि फिल्म का टिकट बुक कर लीजिए वरना बाद में पछताना पड़ेगा।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने बताया है कि फिल्म पहले दिन 3.50-3.70 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म के ओपनिंग शोज को 10-15 प्रतिशत का रिस्पॉन्स मिल सकता है। फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 20 करोड़ के आसपास हो सकता है।
सोशल मीडिया पर फैन्स फिल्म को देखने के बाद अपना रिव्यू दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-जबरिया जोड़ी को देखकर अच्छा लगा। फिल्म में कॉमेडी और हंसी का तड़का है। सिद्धार्थ बिहारी बाहुबली के रूप में शानदार काम किया है। परिणीति बबली लग रही हैं। फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार्स दिए हैं।