Jabariya Jodi Box Office Collection Day 2: परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। जबरिया जोड़ी को सोशल मीडिया पर पब्लिक का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। जबरिया जोड़ी की कमाई की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने करीब 3 करोड़ 15 लाख रुपए का बिजनेस किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन भी करीब 4-5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में फिल्म ने दो दिनों में करीब 7-8 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। हालांकि फिल्म के दूसरे दिन के आधिकारिक आंकड़े सामने आना बाकी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के लिए लिखा- ‘पहले दिन जबरिया जोड़ी थोड़ी कमजोर रही। फिल्म को दूसरे और तीसरे दिन थोड़ा ग्रोथ की जरूरत है। फिल्म ने शुक्रवार को 3 करोड़ 15 लाख रुपए का कारोबार किया है।’ सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सराहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म समीक्षकों ने जबरिया जोड़ी का पिलर बताया है।
[bc_video video_id=”6070331164001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
वहीं इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने कहा, ”यदि आप देखेंगे तो लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खत्म होने को है। अब सिनेमाघरों में नई रिलीज जबरिया जोड़ी है। फिल्म को लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह लाइट कॉमेडी फिल्म है।” गिरिश ने आगे कहा, ”फिल्म द लॉयन किंग, कबीर सिंह, सुपर 30 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कलेक्शन पूरा कर लिया है। जब यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ेंगी तभी जबरिया जोड़ी खराब जा सकती है। हालांकि मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा।”
बता दें कि ‘जबरिया जोड़ी’ प्रशांत सिंह के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी पकड़वा विवाह पर आधारित है। फिल्म में परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा संजय मिश्रा, जावेद जाफरी और अपारशक्ति खुराना जैसे स्टार्स भी हैं। फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं।