Jabariya Jodi Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा-परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बिहार में प्रचलित पकड़वा विवाह पर आधारित फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की रिलीज के दिन परिणीति-सिद्धार्थ की फिल्म को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित नजर आए। कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर फिल्म का लोगों के बीच बज देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही है।
माना जा रहा है कि ‘जबरिया जोड़ी’ पहले दिन (9 अगस्त) को 3-4 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हुई है। हालांकि फिल्म की कमाई के आधिकारिक आंकड़े आने में थोड़ा इंतजार है। वहीं ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि ‘जबरिया जोड़ी’ वीकेंड पर अच्छी रफ्तार पकड़ सकती है। कहा जा रहा है कि फिल्म का वीकेंड तक कलेक्शन 20 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। फिलहाल इन दिनों सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म मौजूद नहीं है, ऐसे में इस बात का फायदा जबरिया जोड़ी को मिल सकता है।
[bc_video video_id=”6070331164001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
कुछ वीक पहले रिलीज हुई कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ भी सिनेमाघरों में मौजूद है। हालांकि लोगों के बीच फिल्म को लेकर क्रेज कम हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ-परिणीति की जोड़ी दर्शकों के बीच पॉपुलर होने के कारण फिल्म के मार्निंग शोज को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस जोड़ी की फिल्म साल 2014 में ‘हंसी तो फंसी’ रिलीज हुई थी। करीब 25 करोड़ के बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 98 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। जबकि फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ 39 लाख रुपए का बिजनेस किया था।