Kareena Kapoor Khan, Shahid Kapoor: करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को भी टैग किया। फैंस करीना के इस पोस्ट को देख कर रिएक्ट कर रहे हैं। दरअसल, ब्रेकअप के बाद से ही करीना और शाहिद कभी भी पब्लिकली साथ नजर नहीं आए। न ही सोशल मीडिया पर प्रेजेंस दी। लेकिन अब करीना ने फिल्म जब वी मेट के 13 साल पूरे होने की खुशी में ये पोस्ट किया था।
पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मुझे तो लगता है लाइफ में जो कुछ इंसान रियल में चाहता है, एक्चुअल में उसे वही मिलता है। 13 इयर्स ऑफ जब वी मेट। इम्तियाज अली, शाहिद कपूर।’ इस पोस्ट को देख कर फैंस के रिएक्शन सामने आने लगे। एक यूजर ने कहा- ‘तुम दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते थे।’ तो किसी ने कहा- बेस्ट कपल ऑफ स्क्रीन। एक फैन ने डिमांड की – प्लीज मेक सीक्वल। तो एक ने कहा- ‘करीना एक दम सही कहा और ये पूरी दुनिया जानती है। तुमने जो चाहा वो तुम्हें मिला।’
बता दें, इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म जब वी मेट साल 2007 में आई थी। इस फिल्म के बाद से ही करीना कपूर और शाहिद कपूर भी एक दूसरे से अलग हो गए थे। करीना और शाहिद इस फिल्म के बाद लंबे समय तक साथ स्क्रीन पर नहीं दिखे थे।
हालांकि इस फिल्म में दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया ऐसे में डिमांड भी होने लगी कि जब वी मेट का सीक्वल बने या फिर करीना शाहिद दोबारा साथ स्क्रीन शेयर करें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर साल 2016 में आई उड़ता पंजाब। जिसमें करीना और शाहिद फिल्म में तो थे लेकिन एक दूसरे के साथ इन्होंने स्क्रीन शेयर नहीं की। अब करीना के इस पोस्ट से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि शायद आने वाले दिनों में करीना और शाहिद साथ दिखें।