बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल का प्रमोशन करने सोमवार को वाराणसी पहुंचे। उनके साथ उनकी को-स्टार अनुष्का शर्मा, निर्देशक इम्तियाज अली और भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे। सांसद मनोज तिवारी ने जब शाहरुख खान को भोजपुरी में गाना सिखाया तो शाहरुख जहां लड़खड़ा गए वहीं भीड़ ने उनके सुर से खूब सुर मिलाए। इस वीडियो को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में मनोज बाजपेई शाहरुख को भोजपुरी में गाना सिखा रहे हैं और शाहरुख वही गाना अनुष्का के लिए गाने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने फिल्म के टाइटल ट्रैक को भोजपुरी में गा कर बताया और फिल्म के टाइटल जब हैरी मेट सेजल को भोजपुरी में (जब हैरिया मिलल सेजलवा) में ट्रांसलेट किया।
बता दें कि जब हैरी मेट सेजल की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट पहुंची थी। शाहरुख जैसे की वेन्यू के लिए होटल से निकले बाहर इतनी ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो गई कि मिंट हाउस से लेकर नदेसर तक जाम लग गया। जाम को खुलवाने में प्रशासन को भी काफी पापड़ बेलने पड़े। बता दें कि माहौल कुछ ऐसा था कि शाहरुख की सुरक्षा में 150 से ज्यादा बाउंसर लगाए गए थे। यह फिल्म आने वाले 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अनुष्का एक ट्यूरिस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी और शाहरुख एक गाइड के रोल में होंगे। फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं और अब फैन्स को इस फिल्म का इंतिजार है। यह तीसरी बार होगा जब शाहरुख और अनुष्का सिल्वर स्क्रीन पर सात नजर आएंगे।
Stop everything and watch Harry singing for Sejal in ‘Bhojpuri’.
P.S. All thanks to @ManojTiwariMP @iamsrk @AnushkaSharma #JHMSInVaranasi pic.twitter.com/71Al0sbygG— Red Chillies Ent (@RedChilliesEnt) July 31, 2017
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी वजह से ट्रेड पंडित अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म अपने पहले दिन 20-22 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कादेल की रिपोर्ट के अनुसार- जिस तरह फिल्म के ट्रेलर और मिनी ट्रेलर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है उससे उम्मीद है कि यह 150 करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेगी।