शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल 4 अगस्त को रिलीज हुई थी। यह फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही। जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। जिस तरह की खराब परफॉर्मेंस इस फिल्म ने दिखाई उतनी बादशाह की किसी भी फिल्म ने नहीं की थी। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। ट्रेड़ पंडितो को उम्मीद थी कि फिल्म पहले वीकेंड पर 60 करोड़ से ऊपर की कमाई कर लेगी और पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टिकट खिड़की पर फिल्म धड़ाम से गिर गई।
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की स्टार कास्ट भी फिल्म को बचाने में नाकामयाब रही। अब खबर है कि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्जीबिटर किंग खान से अपना पैसा वापस चाहते हैं। जी हां आपने सही सुना। डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्जीबिटर चाहते हैं कि बादशाह उन्हें हुए नुकसान की भरपाई करें। कुछ समय पहले ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म ट्यूबलाइट भी जल नहीं पाई थी। जिसके बाद भाईजान ने डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्जीबिटर को हुए नुकसान की भरपाई की थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्जीबिटर ने शाहरुख खान को एसओएस मैसेज भेजकर उन्हें सलमान खान के नक्शेकदम पर चलने के लिए कहा है।
उन्होंने एक्टर से अपना पैसा वापस करने के लिए कहा है। उनका कहना है कि एनएच स्टूडियोज को जब हैरी मेट सेजल के पूरे भारत के राइट्स, सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक और डिजिटल राइट्स बेचकर एक्टर ने काफी मुनाफा कमाया है। वैसे आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एक्टर से ऐसा करने की मांग की जा रही है। इससे पहले शाहरुख ने रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले का अच्छा प्रदर्शन न करने पर भी डिस्ट्रिब्यूटर्स को हुए घाटे की भरपाई की थी। उस समय उन्होंने 25 करोड़ रुपए डिस्ट्रिब्यूटर्स को दिए थे।
दिलवाले से पहले अशोका और पहेली के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न करने पर भी किंग खान ने डिस्ट्रिब्यूटर्स के पैसे वापस किए थे। जब हैरी मेट सेजल में एक टूरिस्ट गाइड हरिंदर सिंह नेहरा उर्फ हैरी की कहानी दिखाई गई है। जो यूरोप में रहता है और बिलकुल अकेला है। फिर उसकी जिंदगी में सेजल झावेरी की एंट्री होती है और उसकी दुनिया बदल जाती है।
