देश भर में NRC (National Register of Citizens) और CAA (Citizenship Amendment Act) को लेकर चल रहा विवाद फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। कितने ही सेलिब्रिटीज इसके विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं और उन्हीं में से एक हैं एक्टर जावेद जाफरी जो NRC और CAA का मुखर रूप से विरोध करते नजर आ रहे हैं। जावेद जाफरी ने इस बिल का विरोध जताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। जिसके बाद उन्हें लोगों ने बुरी तरह ट्रोल किया है। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो उनसे पूछ लिया कि हमारा देश छोड़ कर आप कब जा रहे हैं। जिसका जवाब देते हुए जावेद ने रिट्वीट किया की आपने देश कब खरीद लिया।

वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया आपके लिए तालियां जावेद जाफरी क्या फर्क पड़ता है? आशा है कि आप जानते हैं कि हम स्वतंत्र भारत के वासी हैं और वहीं करेंगे हमारे और देश के हित हित में है। इसका जवाब देते हुए जावेद ने लिखा अगर भारत के लिए अंतराष्ट्रीय नजरिया मायने नहीं रखता तो हमारे पीएम नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में घूम कर उन्हें भारत में निवेश करने के लिए क्यों समझा रहे हैं, मै बहुत अच्छी तरह से जानता हूं कि NRC और CAA देश को कितना नुकसान पहुंचा सकता है।

इससे पहले जावेद जाफरी ने ट्रोलर्स से परेशान होकर अपना ट्विटर अकाउंट बंद करने की घोषणा की थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि इस तरह की ट्रोलिंग और नफरत अपने लिए देख कर मैं काफी निराश हूं। मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट देश के हालात सुधरने तक बंद कर रहा हूं।

बता दें ये पहला मौका नहीं है जब जावेद जाफरी मुखर रूप से सरकार के खिलाफ बोलते नजर आए हैं। इससे पहले भी वो सोशल मीडिया पर योगी सरकार के मंत्री के उपद्रवी छात्रों के खिलाफ दिए गए बयान पर, हमला बोलते दिखे थे।