Farah Khan ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में अक्सर सेलेब्स के घर जाती हैं। इस बार वो पहुंचे एक्टर Jaaved Jaaferi के सी-फेसिंग घर। फराह अपने कुक दिलीप के साथ जावेद जाफरी के Bandra वाले घर पहुंचती हैं और वहां की खूबसूरती देखकर हैरान रह जाती हैं। फराह जैसे ही घर के अंदर घुसती हैं जावेद जाफरी को गले लगाकर मजाक में कहती हैं:

“जावेद, तुझसे ही शादी कर लेती यार अगर ये घर पहले देख लिया होता!”

इस पर जावेद हँस पड़ते हैं और फैंस के लिए भी पल मजेदार रहता है।

अर्चना पूरन सिंह या नवजोत सिंह सिद्धू? ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कौन उठा रहा है ज्यादा मोटी सैलरी

कैसा है जावेद जाफरी का घर?

फराह के व्लॉग में जावेद जाफरी का घर काफी क्लासी और सुकून देने वाला नजर आता है। लिविंग रूम में हल्के बेज रंग की दीवारें हैं, घर में बड़े-बड़े इनडोर पौधे लगे हैं और हल्के हरे रंग का आरामदायक सोफ़ा है। सफेद हैंगिंग लैंप्स और स्पेनिश स्टाइल डाइनिंग टेबल से घर को एक रॉयल लुक मिलता है।

Gucci का चश्मा पहनने पर ट्रोल हुए धीरेंद्र शास्त्री ने बॉलीवुड पर साधा निशाना- तुम्हारे टिकट के पैसों से मौज…

जावेद जाफरी का बेडरूम

फराह के व्लॉग में जावेद जाफरी के बेडरूम की झलक दिखती है, जिसमें एक बड़ा वॉर्डरोब, कंफर्टेबल बेड और ट्रैवल से जुड़ी यादों से भरी एक खास दीवार है। फराह बेडरूम देखकर कहती हैं,
“ये बहुत खूबसूरत है यार।”

फराह जावेद की पत्नी से भी मिलती हैं और जावेद अपनी वाइफ की खूबसूरती की तारीफ करते हैं।

हरियाणवी मॉडल मर्डर केस में पुलिस का बड़ा खुलासा: शादीशुदा बॉयफ्रेंड ही निकला कातिल, 5 महीने के बच्चे की मां थी शीतल

जावेद जाफरी की छत का टाइटैनिक व्यू

जावेद जाफरी के छत के एक कोने को उन्होंने ‘टाइटैनिक व्यू’ नाम दिया है। वहां खड़े होकर दोनों फिल्म Titanic के जैक और रोज़ की तरह दोनों हाथ फैलाते हैं, फराह खान को हंसी आ जाती है।

जावेद जाफरी की छत से एयरपोर्ट, पहाड़, और Emraan Hashmi, Sanjay Dutt जैसे स्टार्स के घर भी दिखाई जेते हैं। जावेद बताते हैं कि Dilip Kumar और Rishi Kapoor के बंगले अब इमारतों में बदल चुके हैं।

जावेद जाफरी के एक कमरे में CDs, कैसेट्स और म्यूज़िक इक्विपमेंट रखे दिखते हैं, वहीं उनके छोटे बेटे का म्यूज़िक स्टूडियो भी है।

फराह खान बताती हैं कि जिस घर में वो आज YouTube वीडियोज़ शूट करती हैं, वो घर पहले Jaaved भी देखने गए थे। जावेद कहते हैं, “Vikas Oberoi ने मुझे बताया था कोई वास्तु के लिए देखने आया है, पर नाम नहीं बताया।” Farah हँसते हुए कहती हैं, ”और फिर मैंने हाँ कर दी! उससे पहले Shahid Kapoor भी वो घर देख चुके थे।”

Jaaved ने फराह खान से बताया कि एक्ट्रेस Kriti Sanon का घर उनकी बिल्डिंग की दीवार के उस पार है। Farah मज़ाक में पूछती हैं: “तू दीवार फांदकर देखने जाता है क्या?”

जावेद जाफरी के साथ वाला फराह खान का एपिसोड फैंस को खूब पसंद आया और लोग कमेंट्स में प्यार बरसा रहे हैं।