करीना कपूर की ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘जाने जान’ का ग्रैंड प्रीमियर 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर होने वाला है। फिल्म में करीना कपूर के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। ये एक सस्पेंस थ्रिलर है और इसमें करीना को दोनों स्टार्स के साथ रोमांस करते दिखाया गया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विजय वर्मा ने करीना संग अपने रोमांटिक सीन पर खुलासा किया है।
शहनाज गिल को दिए इंटरव्यू में विजय वर्मा ने बताया कि करीना कपूर के साथ काम करना उनके लिए बड़ा सपना पूरा होने जैसा है। विजय ने कहा कि करीना एक सिक्योर एक्ट्रेस हैं और उन्होंने इस फिल्म में विजय और जयदीप अहलावत दोनों को कॉम्लिमेंट किया है। विजय ने बताया कि करीना की फिल्में देखते हुए उन्होंने सीटियां बजाई हैं और अब उनके साथ ही काम करने का मौका मिला।
रोमांस करते हुए छूट गए थे पसीने
विजय वर्मा और करीना के बीच फिल्म में रोमांस दिखाया गया है। इसके बारे में बात करते हुए विजय ने कहा एक सीन में करीना ने उन्हें इस तरह से देखकर गाना गाया है कि वह उसे हैंडल नहीं कर पाए। एक्टर ने कहा कि उस सीन को शूट करते हुए उनके पसीने छूट गए थे।
फिल्म के बारे में बात करें तो Jaane Jaan को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने पहले ‘कहानी’ और ‘बदला’ जैसी सस्पेंस भरी फिल्में दी हैं। ये फिल्म हिगाशिनो के नॉवल ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट’ पर आधारित है।
विजय वर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इससे पहले श्वेता त्रिपाठी के साथ जियो सिनेमा की ‘कालकूट’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह अपनी गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया के साथ ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में भी नजर आए थे। इसके अलावा वह ‘दहाड़’ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे थे।