Ittymaani, Brother’s Day and Love Action Drama movie review and release UPDATES: इत्तेमानी: मेड इन चाइना ( Ittymaani: Made in China), लव एक्शन ड्रामा (Love Action Drama) और ब्रदर्स डे (Brother’s Day) आज यानी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में आ चुकी हैं। साउथ की ये फिल्में थिएटर्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अगर आप हर हफ्ते फिल्में देखना पसंद करते हैं तो इस पूरे हफ्ते आपके पास अपनी पसंद के हिसाब से फिल्म देखने का ऑप्शन है।
बात करें अगर Ittymaani: Made in China की तो बता दें, ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। इसके अलावा लव एक्शन ड्रामा फिल्म भी रोमांटिक कॉमेडी से सराबोर है। तो वहीं तीसरी साउथ इंडियन फिल्म ‘ब्रदर्स डे’ एक रेवेंज ड्रामा है जिसमें आपको खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा। तो अब चॉइस आपकी है कि आपको किस दिशा में जाना है। आइए जानते हैं कि इन फिल्मों को दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है:-


फिल्म #IttymaaniMadeInChina को क्लीन फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म बताया जा रहा है। इसमें कॉमेडी भी है और सेंटिमंट्स भी हैं। साथ ही साथ सोसाइटी के लिए एक गुड मैसेज भी है।
Nivin Pauly ने अपने अकाउंट से इस पोस्ट को शेयर किया।
#IttymaaniMadeInChina को अच्छे और पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं ऐसे में फिल्म को मिनिमम 2.5 स्टार रेटिंग्स मिले हैं। तो वहीं लव एक्शन ड्रामा और ब्रदर्स डे को भी इतने ही स्टार दिए जा रहे हैं।
यहांदेखें ट्रेलर: शुरुआत कमाल है उफ!!!! मजा आ गया देख कर...
पृथ्वी स्टारर फिल्म ब्रदर्स डे को लिखा और डायरेक्ट किया है एक्टर कलाभवन शोजन ने (Kalabhavan Shajohn)। इस फिल्म में ऐश्वर्या लक्ष्मी (Aishwarya Lekshmi), प्रज्ञा रोज (Prayaga Rose Martin), एमी रोस्मे (Aima Rosmy Sebastian) और मिया जॉर्ज (Miya George) हैं।
लव एक्शन ड्रामा रिपोर्ट कार्ड: फिल्म को एवरेज एंटरटेनर कहा जा रहा है..
मोहन लाल की Ittimaani Made in China फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है जिबी और जोजू ने (Jibi and Joju)। फिल्म में KPAC Lalitha, हनी रोज (Honey Rose), अजू वर्घेस (Aju Varghese) और सलीम कुमार हैं।
अजू का ट्वीट..'मेरी जिंदगी में ये वक्त बहुत खास है। मुझे आपकी दुवाओं, आशीर्वाद औऱ स्नेह की जरूरत है।'
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी होगी लव एक्शन ड्रामा की कमाई
जानिए फिल्म देखते हुए क्या कह रहे लोग
लव एक्शन ड्रामा फिल्म में निवि पउली (Nivin Pauly) और नैनतारा (Nayanthara) मेन लीड में हैं। यह फिल्म Dhyan Sreenivasan की डेब्यू डायरेक्शन फिल्म है।
शुक्रिया सर मोहनलाल और Ittymaani की टीम, जिन्होंने मुझे अपने साथ काम करने का मौका दिया। आपके साथ काम करके अच्छा लगा। उम्मीद करती हूं कि ये फिल्म सुपरसक्सेसफुल हो।
कुछ लोग इस फिल्म के लिए कह रहे हैं कि #LoveActionDrama वह जादू नहीं दिखा पाई जो Nivin Pauly की फिल्मों में होता है। फिल्म का फर्स्टहाफ अच्छा है। सेकिंड हाफ फिल्म को स्पॉइल कर देता है। ऐसे में जो एक्सपेक्टेशन थी वह बुरी तरह टूट गई।
#LoveActionDrama को लाइट वेटेड फिल्म कहा जा रहा है। फिल्म में थोड़ा ड्रामा है खूब सारी मस्ती है फन है कॉमेडी है। एंटरटेनमेंट पैकेज है पूरा। फिल्म सक्सेसफुल है।
लव एक्शन ड्रामा फिल्म को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को कलरफुल और एंटरटेनिंग बताया जा रहा है।
फैंस कह रहे हैं कि ब्रदर्स डे काफी मेलोड्रामा फिल्म है। इसमें कॉमेडी भी है। पृथ्वी फिल्म में एक प्रकाश की तरह हैं। Vijayaraghavan का कैरेक्टर थोड़ा लाउड है। फर्स्ट हाफ एवरेज है।
फिल्म ब्रदर्स डे को दर्शक पसंद कर रहे हैं। फिल्म का पहले भाग में कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है। पृथ्वीराज अपने स्पेस में काफी जम रहे हैं। फिल्म का पहला भाग डीसेंट बताया जा रहा है।