हिंदी और मराठी नाटकों में काम कर चुकीं 25 वर्षीय एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे की गोवा में बीते 21 सितंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने दोस्त शुभम दादगे के साथ घूमने गई थीं, एक्ट्रेस के साथ-साथ उनके दोस्त की भी हादसे में जान चली गई। अधिकारियों के मुताबिक कार हादसा सुबह 5:30 बजे बरदेज तालुका के पास अरपोरा में हुआ है। अंजुना पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सूरज गवास ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि हादसा ड्राइवर द्वारा कार पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ है।

इंस्पेक्टर सूरज गवास ने मामले के बारे में बात करते हुए कहा, “शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा ड्राइवर द्वारा कार पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ है। नियंत्रण खोने के बाद कार विपरीत गलियारे को पार कर गई और एक छोटे से नाले में जा गिरी। मामले की सूचना सुबह सात बजे दमकल विभाग में दी गई। मौके पर पहुंचकर उन्होंने कार को बाहर निकाला, जिसमें दो शव भी मिले।”

मामले की जांच में लगे सब-इंस्पेक्टर अक्षय पारसेकर ने कहा, “दोनों ने रिस्टबैंड पहना हुआ था, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि वह उस रात क्लब गए थे। जहां शुभम पूणे के किरकटवाडी का रहने वाला है तो वहीं ईश्वरी देशपांडे पूणे के दूसरे क्षेत्र की रहने वाली हैं।”

इंस्पेक्टर ने मामले पर आगे कहा, “दोनों मृतकों के परिवारवालों को संपर्क कर हादसे की जानकारी दे दी गई है। वह पूणे से कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं।” मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईश्वरी देशपांडे ने बीते कुछ दिनों पहले ही अपने हिंदी और मराठी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग खत्म की थी। ऐसे में दोनों बीते 15 सितंबर को ही गोवा आए थे और अगले ही महीने दोनों की सगाई भी होने वाली थी।

ईश्वरी देशपांडे जल्द ही सुनील चौतमल की फिल्म ‘प्रीमएक साइड इफेक्ट्स’ फिल्म के जरिए मराठी फिल्मों में भी कदम रखने वाली थीं। उनके निधन पर एक्टर अभिनय बेर्डे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर श्रद्धांजलि दी है।