आरती सक्सेना

करण जौहर की शशांक खेतान निर्देशित ‘धड़क’ (2018) के जरिए शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर फिल्मों में उतरे। हालांकि इससे पहले उनकी ‘बियांड द क्लाउडस’ रिलीज हो चुकी थी। अब ईशान मीरा नायर की वेब सीरीज ‘सूटेबल बॉय’ में तब्बू के साथ रोमांस करते नजर आएंगे, जो उनसे दोगुनी उम्र की हैं। फिल्म विभाजन की पृष्ठभूमि पर है। वह अली अब्बास जफर की ‘खाली पीली’ भी कर रहे हैं। इस बातचीत में ईशान ने अपने पेशे और निजी जिंदगी के बारे में खुलकर चर्चा की है। इसी के प्रमुख अंश।

सवाल : दो साल बाद आप फिर तेजी से सक्रिय हुए हैं और मीरा नायर की फिल्म ‘सूटेबल बॉय’ के अलावा अली अब्बास जफर की फिल्म ‘खाली पीली’ भी कर रहे हैं।

’मीरा नायर और तब्बू जैसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना गर्व की बात है। मैं बहुत खुश हूं। अपने किरदार को लेकर मैं उत्साहित हूं और मुझे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।

सवाल : बेव सीरीज ‘सूटेबल बॉय’ में आप तब्बू के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं जबकि आज से कुछ साल पहले फिल्म ‘हैदर’ में तब्बू ने शाहिद कपूर की मां का किरदार निभाया था।

’वह भी एक किरदार था, यह भी एक किरदार है। दोनों अलग-अलग तरह की फिल्में हैं। मैं इस वेब सीरीज में मान नामक लड़के का किरदार निभा रहा हूं जो नेता का बेटा है और एक वेश्या सईदा बाई के प्यार मे पड़ जाता है। यह विभाजन की पृष्ठभूमि पर उत्तर भारतीयों के जीवन पर केंद्रित है। तब्बू के साथ रोमांटिक सीन भी कहानी का हिस्सा हैं। कहानी चार परिवारों के इर्दगिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी के अपने फलसफे हैं, अपनी जीवनशैली है।

सवाल : यह आपकी उम्र के लिहाज से काफी परिपक्व किरदार लगता है…
’मैं एक एक्टर हूं। अलग तरह का किरदार निभाना मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं किरदार की लंबाई नहीं, गहराई देखता हूं।

सवाल : ‘धड़क’ के बाद आपकी कोई और फिल्म रिलीज नही हुई, कोई खास वजह?
’अच्छे ऑफर नहीं मिले। जो मिले, वे पसंद नहीं आए। मैं सोच-समझ कर आराम से काम करना चाहता हूं। कुछ फिल्में साइन की हैं। अनन्या पांडे के साथ खाली पीली कर रहा हूं, जो रोमांटिक थ्रिलर है। यह फुल टाइमपास मसाला फिल्म है,जिसे मकबूल खान निर्देशित कर रहे हैं।

सवाल : आप कैटरीना कैफ के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं…
’हां, मैं कैटरीना और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘फोन बूथ’ कर रहा हूं, जो हॉरर-कॉमेडी है। कैरियर की शुरूआत में ही मुझे इतने अच्छे लोगों के साथ काम करने को मिल रहा है, जो मेरे लिए गर्व की बात है।

सवाल : आपने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत ‘बियांड द क्लाउड्स’ फिल्म से की थी। अपनी पहली फिल्म को लेकर आप क्या कहेंगे?
’मुझे बचपन से ही डांस और अभिनय का शौक रहा है। मेरे खून में ही अभिनय है। इसलिए मैं पूरी तरह अभिनय की ओर आकर्षित था। हालांकि मैंने यह नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी फिल्मों में मेरी शुरुआत हो जाएगी। जब मुझे ‘बियांड द क्लाउड्स’ का प्रस्ताव मिला, तो मैं बहुत ज्यादा उत्साहित था। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। चूंकि यह मेरी पहली फिल्म थी, इसलिए यह मेरे दिल के करीब रही है। यह भाई-बहन के संबंधों पर बनी एक भावनाप्रधान फिल्म थी। इसके काम करना एक अच्छा अनुभव रहा।

सवाल : आपके भाई शाहिद कपूर इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। इससे आपको क्या फायदा-नुकसान हुआ?
’निश्चित तौर पर यह फायदे की बात है। भाई के फिल्मों में होने से मुझे सही गाइडेंस मिलता है। मैं समय-समय पर उनसे सलाह लेता हूं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे शाहिद जैसा प्यारा भाई मिला। लोग जब मुझे शाहिद का भाई कहते हैं तो मुझे खुशी होती है। यह सोचकर कि मैं एक स्टार का भाई हूं।

सवाल : आपकी पहली फिल्म ‘धड़क’ की हीरोइन जाह्नवी कपूर और आपकी दोस्ती आज भी बरकरार है। इस गहरी दोस्ती का क्या राज है?
’गहरी दोस्ती तभी होती है जब विचार मिलें। श्रीदेवी जैसी स्टार की बेटी होने के बावजूद जाह्नवी में जरा भी घमंड नहीं है। उनका स्वभाव बहुत अच्छा है। ‘धड़क’ की शूटिंग के दौरान वह अपने काम को लेकर हमेशा तनाव में रहती थी। हम लोग सेट पर लगातार उनका हौसला बढ़ाते थे। जाह्नवी में एक अच्छी अभिनेत्री के गुण हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा था। ‘धड़क’ की शूटिंग के दौरान हम एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। हमारी यह दोस्ती अभी भी बरकरार है।