‘बिग बॉस 17’ अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। एक के बाद एक घर में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते एक नहीं दो लोगों का एलिमिनेशन हुआ है। पहले आयशा खान घर से बाहर हुईं और अब बचे हुए नॉमिनेटेड सदस्यों में से ईशा मालवीय भी बेघर हो गई हैं। ईशा के जाने से उनके करीबी अंकिता लोखंडे और विकी जैन भावुक हो गए, लेकिन अभिषेक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Online Updates:Check
ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक दूसरे के पूर्व प्रेमी रह चुके हैं और घर में शुरुआत में उनकी दोस्ती देखने को मिली। बाद में उनके बीच बड़े झगड़े हुए जिनके लिए अब अभिषेक उनसे माफी मांगते दिखे। सलमान खान ने वीकेंड का वार में एलिमिनेट होने के लिए ईशा का नाम लिया और ये सुनकर सभी हैरान रह गए। अभिषेक के तुरंत आसूं तपक पड़े। सभी लोगों ने ईशा को आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, वहीं अभिषेक खुद को संभाल नहीं पाए और फूट-फूटकर रोते रहे।
मुनव्वर फारूकी ने अपने दोस्त को संभालने की कोशिश की और रहा,”रो मत भाई, जाने दे उसको। आखिरी बार मिल रहा है, इसलिए रो रहा है क्या। मिलेगा बाहर पार्टी में।” इसपर अभिषेक ने रोते हुए कहा कि ईशा जाना नहीं चाहती थी।
ईशा ने मांगी माफी
जाने से पहले ईशा ने भी अभिषेक से माफी मांगी। उनके बीच पिछले कुछ हफ्तों में जो भी झगड़े हुए ईशा ने उनके लिए सॉरी कहा। उसने उससे कहा,”मुझे हर चीज के लिए खेद है। अब हमारा चैप्टर यही क्लोज होता है। अब तुझे बुरा नहीं बोलूंगी तू भी मत बोलना बहुत-बहुत शुभकामनाएं, अपनी जर्नी में अच्छा खेलो।”
ईशा के जाते ही फूटकर रोए अभिषेक
ईशा के जाते ही अभिषेक पूरी तरह टूट गए और वॉशरूम में जाकर खूब रोए। खुद को वॉशरूम में बंद कर वह जोर-जोर से रोते हुए कह रहे थे कि मुझे माफ कर दे ईशा। मुनव्वर उन्हें समझाया। लेकिन अभिषेक ने कहा कि वह अकेले रहना चाहते हैं।