एक्टर अभिषेक कुमार ने Bigg Boss 17 में अपनी जर्नी को लेकर खूब सुर्खियां बंटोरी। वह शो के रनर अप रहे और शो के बाद उन्होंने इंटरव्यू में अपने और ईशा के रिश्ते और खुद पर लगे आरोपों के बारे में खुलकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ईशा की मां हमेशा से उनके रिश्ते के खिलाफ थीं। उन्होंने मुनव्वर संग अपनी दोस्ती और अंकिता लोखंडे के साथ झगड़े पर भी बात की।

अभिषेक की एक्स गर्लफ्रेंड और BB 17 कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने शो में उन पर आरोप लगाया था कि जब वह दोनों रिलेशनशिप में थे तो न्यू ईयर की शाम अभिषेक ने उन्हें थप्पड़ मारा था। जिससे उनके चेहरे पर चोट आई थी। ईशा ने ये भी दावा किया था कि उनके पास उसकी तस्वीर भी है। इसपर अभिषेक ने कहा कि न्यू ईयर की शाम वाली बात गलत है।

अभिषेक ने कहा,”ये बहुत मुश्किल होता है जब आपकी छवि खराब की जाती है। गलती इंसान से ही होती है, लेकिन केवल एक अच्छा व्यक्ति ही उन गलतियों को कभी नहीं दोहराता। मैंने गलतियां की हैं, लेकिन मैंने उसे न्यू ईयर पर थप्पड़ मारा ये आरोप गलत है। मेरा स्वभाव एग्रेसिव था लेकिन मुझे लगता है कि मैंने इसके लिए पश्चाताप किया है। छह महीने जब मैं बिस्तर पर था, और 3 महीने बिग बॉस में, मैंने इसके लिए पश्चाताप किया है। अब मैं इस जोन से बाहर हूं, मुझे भी खुश रहने का हक है। मैं इसके बारे में बात करके उदास नहीं होना चाहता।”

ईशा की मां को नहीं मंजूर था रिश्ता

अभिषेक ने आगे कहा,”ईशा की मां हमारे रिश्ते के खिलाफ थीं क्योंकि वो चाहती थीं ईशा मुझसे ज्यादा अपने करियर पर फोकस करे। जब आप किसी रिश्ते में होते हैं, तो आपका ध्यान भटकता है, इसलिए वह अपनी जगह पर सही थीं। वह चाहती थीं कि ईशा पहले अपने करियर पर ध्यान दे, इसलिए वह इस रिश्ते के खिलाफ थीं।”

अभिषेक ने कहा कि बिग बॉस में उनकी जर्नी बहुत मुश्किल थी। वह टूटते थे और फिर खुद को मजबूत बनाते थे। उन्होंने कहा,”मुझे नहीं पता था कि मैं इमोशनली और मेंटली इतना मजबूत हूं। आमतौर पर, मुझे ठीक होने समय लगता, लेकिन बिग बॉस का घर मेरे लिए बहुत जरूरी था। मैं एक फीसदी की भी कमी नहीं रखना चाहता था।”

मुनव्वर से दोस्ती पर कही ये बात

अभिषेक ने मुनव्वर संग अपनी दोस्ती पर कहा,”उस घर में किसी पर भी भरोसा करना बहुत मुश्किल है। आपको एक तरफा भरोसा दिखाना होगा। मुनव्वर और मैं अच्छे दोस्त हैं, लेकिन शुरुआत में उसने कभी मेरे लिए स्टैंड नहीं लिया और मुझे इस बात का बुरा लगा। मैं एक स्टैंड लेता था, इसलिए लोग इस पर ध्यान दिलाते थे। लेकिन मेरे लिए, वह दोस्ती यह थी कि किसी दिन उसे एहसास होगा और वह जवाब देगा। आखिरकार उन्हें इसका एहसास हुआ और ईशा-समर्थ वाले मामले में वो मेरे साथ खड़ा रहा।”

आपको बता दें कि मुनव्वर ने डोंगरी में अपने फैंस के बीच अभिषेक को याद किया। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर अपने फैंस से अभिषेक का सिग्नेचर स्टेप करवाते दिख रहे हैं और उनका नाम चिल्ला रहे हैं। इसपर रिएक्ट करते हुए अभिषेक ने कहा,”ये मुनव्वर का बहुत प्यारा जेस्चर था। मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। वो देखकर मेरा दिल पिघल गया।”

अंकिता के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि उन दोनों का स्वभाव बहुत एक सा है। “अंकिता और मेरा स्वभाव एक जैसा है। वह भी मेरी तरह ही पजेसिव थी, इसलिए मैं उसके साथ कोई रिश्ता बनते नहीं देख सका। लड़ने से बेहतर है कि हमने एक-दूसरे को नजरअंदाज करना चुना। लेकिन अंत में एक दूसरे के साथ अच्छे थे।”