ईशा मालवीय ने ‘बिग बॉस 17’ में खूब सुर्खियां बटोरी। शो खत्म हो चुका है और अब इसके कंटेस्टेंट तमाम इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी बीच ईशा मालवीय ने भी शो को लेकर बात की है। उन्होंने BB हाउस को लेकर कई ऐसे खुलासे किए, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
सभी जानते हैं कि बिग बॉस के घर में करीब 150 कैमरे होते हैं और कंटेस्टेंट्स को हर वक्त माइक पहनकर रहना होता है। इस शो में 24*7 की फुटेज रिकॉर्ड होती है। सिर्फ बाथरूम ऐसी जगह है जहां कैमरा नहीं होता, लेकिन अब ईशा मालवीय ने बाथरूम की प्राइवेसी को लेकर खुलासा किया है। उनके मुताबिक वहां माइक लगा होता है।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में ईशा मालवीय ने बताया कि जब वीकेंड का वार में सलमान खान ने उन्हें डांटा था तो वह बहुत रोई थीं। लेकिन इसकी कोई फुटेज नहीं दिखाई गई क्योंकि वो बाथरूम में जाकर रोई थीं। लेकिन लोगों ने उनका रोना सुना क्योंकि बाथरूम में ऊपर माइक्रोफोन लगे होते हैं।
ईशा ने कहा,”अगर कोई बिना माइक पहने बाथरूम जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि बाथरूम की छत पर माइक्रोफोन लगे हैं। यदि आप बाथरूम के अंदर से बात करते हो या वहां रोते हुए बात करते हो तो आपकी आवाज सुनाई दे सके।”
ईशा को एक वीकेंड का वार में करण जौहर से डांट पड़ी थी और इसके बाद वह खाने के लिए भागते देखा गया था, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया। इसपर ईशा ने कहा,”डांट पड़ गई पड़ गई, लेकिन खाना तो खाओगे ना।” उन्होंने कहा वीकेंड का वार में जो फूड बॉक्स आते हैं उनमें चॉकलेट पेस्ट्री होती है, वो कैसे मिस कर सकते हैं।
आयशा को स्टैंड बाई पर रखा
मुनव्वर के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा,”मेरे ऊपर भी वही बम गिरे हैं जो मुनव्वर के ऊपर गिरे हैं। एक्स, प्रेजेंट जो भी। मैं कम से कम अभिषेक से अलग होने के बाद समर्थ के पास गई पर मुनव्वर की जो चीजें आई हैं बाहर…उसने आयशा को स्टैंड बाई पर रखा है, फिर कोई और चीज भी है।”
मुनव्वर की जीत पर दिया ये बयान
ईशा ने कहा मुनव्वर अपने फैंस के कारण जीते हैं, जिन्होंने उनके रिलेशनशिप इश्यू पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें वोट किया। “मुनव्वर भाई ने कुछ भी किया, मुझे नहीं पता। लेकिन मुनव्वर भाई अच्छे हैं, हमें पता है… काश यार मेरे भी इतने कट्टर फैंस होते जो मेरी गलतियों पर भी पर्दा डालने के लिए तैयार रहते।”
