Isha Gupta:बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बार ईशा ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ईशा गुप्ता बाथटब में नजर आ रही हैं। वीडियो में ईशा टब मैं बैठी दिखती हैं।

पहले वह टब के अंदर डूबी दिखती हैं फिर धीरे-धीरे पानी से बाहर आती हैं। भीगी हुईं एक्ट्रेस को बाथटब से बाहर निकल कर देखते हुए फैंस बोल रहे हैं- स्टनिंग, तो किसी ने कहा- सुपर क्या स्टाइल है। एक यूजर ईशा को ऐसे देख कर बोलता- कितनी खूबसूरत हो तुम।

ईशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, ये ईशा का अपकमिंग प्रोजेक्ट है जिसे ईशा ने टीजर बताया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा- ‘टीजर’। ईशा के कई फैन्स कहते दिखे -‘टीजर इतना शानदार है तो फिल्म कैसी होगी?’अब ये फिल्म है या फिर शॉट फिल्म या कुछ और ये जानने के लिए तो थोड़ा इंतजार करना होगा। ईशा के फैंस फिलहाल इसे लेकर एक्साइटेड हैं।

इससे पहले ईशा गुप्ता एक तस्वीर के लिए काफी ट्रोल हो गई थीं। फोटो में ईशा व्हाइट कलर की 2 पीस बिकिनी पहने नजर आई थीं। इस फोटो को लेकर कई लोग ईशा पर गुस्सा जाहिर करते दिखे थे। फोटो पर कमेंट कर लोग कहते दिखे थे-तुम्हें कपड़े पहनने का ढंग नहीं है। तो किसी ने कहा था- कुछ भी पहन लेती हो औऱ फोटो शेयर करती हो।

हालांकि ईशा के फैंस उन्हें सपोर्ट करते दिखे थे। फैंस बोलते नजर आए थे- ईशा बड़ी स्टार है, उनकी लाइफ है जो करना है वो करेंगी। तो किसी ने कहा- ईशा जैसे पहन रही हैं वह हर किसी के बस की भी वो बात नहीं।