Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी कई मायनों में खास रही। ईशा और आनंद की शाही शादी में सात समंदर पार से भी मेहमाए आए। ईशा की शादी की तस्वीरों के सामने आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा आउटफिट और ज्वेलरी की ही हो रही है। खास तौर पर सबसे ज्यादा चर्चा ईशा के दुपट्टे की हो रही है। लाल रंग का ईशा का दुपट्टा 33 साल पीछे ले जाता है। जिसकी कहानी उनके माता-पिता यानि नीता-मुकेश से जुड़ी हुई है।
यदि आपने शादी की तस्वीरों पर गौर फरमाया होगा तो आपने देखा होगा कि ईशा ने गोल्डन कलर के लहंगे के संग एक लाल रंग का डिजाइनर दुपट्टा भी लिया हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईशा ने अपनी मां नीता की साड़ी का दुपट्टा बनाया है जिसे उन्होंने अपनी शादी के वक्त पहना था। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को नकार दिया गया है। नीता और मुकेश 8 मार्च 1985 को शादी के बंधन में बंधे थे। इस दौरान नीता ने लाल रंग की पारंपरिक साड़ी पहनी हुई थी। नीता ने अपनी शादी में हैवी ज्वेलरी न पहनकर सिंपल नथुनी और मांग टीका ही पहना था। अपनी मां की तरह ही ईशा अंबानी ने भी सिंपल लुक में नजर आईं।


ईशा और आनंद के फेरों के वक्त अमिताभ बच्चन ने भी ऐसा कुछ कहा कि नीता और मुकेश अंबानी भावुक हो गए। दरअसल सोशल मीडिया पर ईशा और आनंद के फेरों के वक्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुकेश और नीता काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। कन्यादान की रस्म से पहले अमिताभ बच्चन इस रस्म के महत्व का परिचय लोगों से कराते हैं। बिग बी कहते हैं- ‘ये एक माता-पिता के लिए सबसे इमोशनल पल होता है। दुल्हन के पिता दूल्हे को अपनी जिंदगी की सबसे प्यारी चीज सौंपते हैं।’
