मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की कुछ वक्त पहले ही धूमधाम से शादी हुई है। उदयपुर में ईशा की शादी में देश-विदेश से बड़े और नामी लोगों ने शिरकत की थी। इस बीच ईशा, मुकेश और नीता सहित पूरे परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। वहीं बॉलीवुड स्टार्स सेलेब्स भी इस शादी में छाए रहे। ईशा की कई सारी खूबसूरत तस्वीरें जिनमें वह शादी की रस्में अदा करती दिखीं, खूब वायरल हुईं।

अब ईशा की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें ईशा बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट लग रही हैं। ईशा ने शादी के बाद पहली बार अपना फोटोशूट करवाया है। वोग मैगजीन के लिए कराया गया ये फोटोशूट फरवरी 2019 ईशू के लिए है। ईशा की ये तस्वीरें फोटोग्राफर तरुण विश्वा ने खीची हैं। वहीं ईशा को Anaita Shroff Adajania ने स्टाइल किया है। ईशा इन तस्वीरों में अलग अलग लुक में नजर आ रही हैं। देखें तस्वीरें:-

ये सभी तस्वीरें वोग के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई हैं। ईशा की ये तस्वीरें शेयर कर कैप्शन दिया गया है- मुझे गर्व होता है जब कोई कहता है कि वह ‘अपने माता-पिता की विरासत है।’

दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है-‘मैं उन लोगों में से बिलकुल नहीं थी जिसने सोचा हो कि मेरी शादी कैसे होगी। लेकिन मेरी शादी कई मायनों में बेहद खूबसूरत तरीके से हुई। वह एक बहुत ही इमोशनल वक्त था मेरे और मेरी फैमिली के लिए।’

अगली तस्वीर को शेयर कर लिखा गया है- ‘मैं जैंडर इक्वैलिटी पर जोर देती हूं। मैं ऐसे काम में भी बहुत सहयोग देती हूं जो कि इस ओर इशारा करते हैं। मुझे बचपन से इस बात का विश्वास दिलाया गया है कि जो मेरे भाई कर सकते हैं मैं भी वह कर सकती हूं।’

अगली तस्वीर में कैप्शन दिया गया है, ‘मेरा ख्वाब है कि मैं मुंबई में एक म्यूजियम बनाऊं। उस म्यूजियम में दुनिया भर के शोज कराऊं। आर्ट एक ऐसी चीज है जिसे संजोकर रखा जाना चाहिए। यह अगली पीढ़ी को भी चाहिए।’

एक अन्य तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, ‘मेरे पिता ने मुझे ये भी सिखाया है कि जिंदगी की तरह आपकी साथ और साथियों के पास भी एक परपस होता है। जो सुबह से शाम तक आपको कुछ अच्छा करने को मोटिवेट करता है। जो कि किसी लाभ से कहीं बड़ा साबित होता है। ‘