टीवी का लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर खबर आ रही है कि ये शो ऑफ एयर होने वाला है। शो पिछले कुछ समय से विवादों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। TMKOC के अहम कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं। 6 साल पहले दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी ने इसे अलविदा कह दिया था। तब से अब तक शो में दया का किरदार निभाने के लिए किसी की एंट्री नहीं हो पाई है।

मेकर्स की ओर से बार-बार वादा किया गया कि दयाबेन जल्द शो में लौटेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीते दिनों प्रोमो में दिखाया गया था कि दया वापस आ रही है। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शो के बायकॉट की बात की। इसके बाद खबर आने लगी कि ये शो बंद होने वाला है। अब इसपर प्रोड्यूसर असित मोदी का बयान सामने आया है।

टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार असित मोदी ने हाल ही में एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफ एयर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, “मैं अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यहां हूं और कभी उनसे झूठ नहीं बोलूंगा। केवल कुछ परिस्थितियों के कारण हम दया के किरदार को समय पर वापस नहीं ला पा रहे हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम किरदार शो में वापस ही नहीं आएगा। चाहे वो दिशा वकानी हो या कोई और, समय पर पता चल जाएगा। दर्शकों से मेरा वादा है दया वापस जरूर आएगी और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कहीं नहीं जा रहा है। एक कॉमेडी शो को 15 साल तक चलाना कोई आसान काम नहीं है। यह अपने आप में अनोखा है, जिसमें एक भी लीप नहीं देखा गया।”

आपको बता दें कि साल 2017 में दिशा वकानी शो से अलग हो गई थीं। तब से अब तक शो के दर्शक दयाबेन को शो में वापस देखने का इंतजार कर रहे हैं। इसपर असित मोदी ने कई महीने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, “किरदार के लिए चयन करना आसान नहीं है और किसी भी अभिनेत्री के लिए दिशा की भूमिका निभाना एक चुनौती होगी। हमें इस भूमिका के लिए एक शानदार कलाकार की जरूरत होगी।” इसके बाद कई एक्ट्रेस का नाम सामने आया, लेकिन शो में दया की कमी अब भी है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottTMKOC

सोशल मीडिया पर शो के बहिष्कार की मांग उठ रही है। ट्विटर पर #BoycottTMKOC ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स का कहना है कि मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए दया की वापसी का जिक्र करते हैं लेकिन कई सालों से इसे पूरा नहीं किया जा रहा है। इससे दर्शक काफी निराश हैं।