Swara Bhasker and Himanshu Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने विवादित बयानों और कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार स्वरा बॉयफ्रेंड हिमांशु शर्मा संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों के मुताबिक, स्वरा और हिमांशु का पांच सालों का रिश्ता टूट गया है। बताया जाता है कि दोनों के बीच नजदीकियां कंगना रनौत स्टारर ‘तनु वेड्स मनु’ में एक साथ काम करने के कारण बढ़ी थीं। इसके अलावा स्वरा और हिमांशु ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ और ‘रांझना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
इंडियन एक्सप्रेस.कॉम ने एक रिपोर्ट में कपल के करीबी के हवाले से लिखा- स्वरा भास्कर और हिमांशु शर्मा ने मतभेद के कारण अपने रास्तों को अलग कर लिया है। इसके पीछे का कारण दोनों का प्यूचर प्लान है। दोनों आपसी सहमति से अलग हुए हैं। हालांकि अभी तक स्वरा या फिर हिमांशु की ओर से ब्रेकअप को लेकर कोई भी बयान नहीं आया है। अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत करने वालीं स्वरा के फैन्स काफी परेशान हैं।
करियर की बात करें तो स्वरा भास्कर ने ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद से अभी तक किसी भी प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। हिमांशु शर्मा पेशे से एक स्क्रीनराइटर हैं और उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। हिमांशु शर्मा आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ के स्क्रीन राइटर थे। वहीं हिमांशु ने भी अपने किसी नए प्रोजेक्ट की जानकारी अभी तक फैन्स को नहीं दी है।