Filmywap और TamilRockers फिल्मों को लीक करने वाली सबसे बड़ी पाइरेटेड बेवसाइट्स हैं। Filmywap बॉलीवुड फिल्मों और TamilRockers साउथ सिनेमा की फिल्मों को लीक करने के लिए जानी जाती हैं। रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ (Simmba) ने 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। लेकिन फिल्म के रिलीज के कुछ समय के बाद ही सिंबा (Simmba) को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। फिल्म को कई पाइरेटेड बेवसाइड फ्री में देखने के साथ ही डाउनलोड करने का भी दावा कर रही हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा (Simmba) को Filmywap और TamilRockers के निशाने पर भी है, माना जा रहा है कि यह दोनों वेबसाइट फिल्म सिंबा को जल्द ही लीक कर सकती हैं।
कई फेक वेबसाइट ‘सिंबा’ (Simmba) फिल्म के पाइरेटेड लिंक को सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से फिल्म के मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। रणवीर सिंह और सारा अली खान के फैन्स लोगों से फिल्म को थियेटर में ही देखने की अपील कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत और पैसा खर्च होता है इसलिए आप सभी फिल्म को थियेटर में देखें और सिंबा का मजा लें।
तमिलरॉकर्स इसके पहले रजनीकांत की काला, 2.0, यश की केजीएफ और धनुष की मारी-2 को लीक कर चुका है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को भी ऑनलाइन लीक कर दिया था। माना जा रहा है कि सिंबा के ऑनलाइन लीक से फिल्म की कमाई में असर पड़ सकता है। फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे कमेंट्स मिले हैं। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि फिल्म मनोरंजन से भरपूर है और फिल्म को पांच में से चार स्टार्स दिए हैं। सिंबा से पहले सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर सिंबा (Simmba) के सामने कोई भी रिलीज नहीं है ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।