टीवी का जाना-माना चेहरा श्वेता तिवारी इन दिनों पति अभिनव कोहली के साथ अनबन को लेकर चर्चा में हैं। इस बात पर चर्चा तब तेज हो गई जब बीते शुक्रवार को श्वेता तिवारी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की जन्मदिन की पार्टी में श्वेता पति अभिनव कोहली के बिना ही स्पॉट की गईं। जिसके बाद लोगों को लगा की श्वेता और अभिनव की शादी-शुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए रिश्ते का सच बताया है।
अभिनव ने स्पॉटबॉय को बातचीत में बताया, मैं उस शाम को श्वेता के साथ ही था, ”लेकिन मैं कार बेटे रेयांश के साथ. हम उसे बार में नहीं ले जा सकते थे। यह महज एक अफवाह है। उम्मीद करता हूं कि इसके बाद अब इन अफवाहों पर विराम लग जाएगा।” इसके अलावा श्वेता तिवारी की एक व्हाट्सएप डीपी ने उनके रिश्ते पर कड़वाहट का इशारा किया था। श्वेता ने डीपी में एक तस्वीर लगाई थी जिसमें लिखा था, ”मेरा प्लान माफ करने और भूल जाने का है, बेवकूफी करने के लिए खुद को माफ करना और तुम्हारा कोई अस्तित्व नहीं है यह भूल जाना है।” जब इस बारे में सवाल किया गया तो अभिनव ने कहा, ”श्वेता और मेरे बीच कोई भी समस्या नहीं है, हम एक साथ अच्छी और हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं। आप जिस फोटो या डीपी के बारे में बात कर रहे हैं वह व्यक्तिगत है उसके बारे में मैं बात नहीं कर सकता।”
बिग बॉस कंटेस्टेंट श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी की थी। शादी के 9 साल के बाद श्वेता ने साल 2007 में तलाक ले लिया था। इसके साथ ही श्वेता ने राजा पर आरोप लगाया था कि वो उनके साथ मारपीट करते हैं। दोनों की एक बेटी पलक तिवारी भी है। खबरों की मानें तो जल्द ही पलक बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। श्वेता तिवारी साल 2013 में अभिनव कोहली के साथ शादी के बंधन में बंधी थी।