टीवी जगत में पिछले कुछ समय से अफवाह है कि पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में ‘अनीता भाभी’ का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन जल्द ही शो से विदाई लेने वाली हैं। शो छोड़ने की अफवाहों ने उस वक्त तूल पकड़ा जब सौम्या एक हफ्ते तक शो में नजर नहीं आईं। शो छोड़ने की अफवाहों के बीच सौम्या ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से लिखा, ”आप सभी की चिंता के लिए शुक्रिया, मुझे लीवर में इंफेक्शन हुआ था, जिस वजह से मैं एक हफ्ते की छुट्टी पर थी। पिछले तीन दिनों से मैं शो की शूटिंग कर रही हूं।” सौम्या के जवाब के बाद भी उनके शो छोड़ने की चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस पेपरवर्क पहले से ही पूरा कर चुकी हैं और अगस्त तक के नोटिस पीरियड में काम कर रही हैं। सौम्या अब दूसरे प्रोजेक्ट और रोल पर ध्यान देना चाहती हैं। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस फैमिली प्लानिंग कर रही हैं जिस वजह से वह शो छोड़ रही हैं। सौम्या पिछले तीन सालों से इस शो का हिस्सा हैं और उन्हें अब लगता है कि कुछ नई चीजें करनी चाहिए। परिवार को बढ़ाने पर भी सौम्या फोकस कर रही हैं।

Bhabiji Ghar Par Hai, Saumya Tandon, Bhabiji Ghar Par Hai Saumya Tandon, Bhabiji Ghar Par Hai Anita Vibhuti, Bhabiji Ghar Par Hai Saummya quit, Bhabiji Ghar Par Hai news, Bhabiji Ghar Par Hai
टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन।

इस पूरे मामले में सौम्या ने कहा, ”जो अफवाहें उड़ रही हैं कि मैं फैमिली प्लानिंग कर रही हूं उनसे वाकिफ हूं। मेरा जवाब बस इतना है कि मुझे बेबी होना अच्छा लगेगा। मां बनना एक खूबसूरत एहसास है और मैं निश्चित रूप से इसे मिस नहीं करना चाहूंगी। यदि सच में ऐसा होता है, मैं इस खबर को सभी के साथ शेयर करूंगी जब सही समय आएगा। लेकिन इस वक्त मेरे पास कुछ नया बताने के लिए नहीं है। यह सभी चीजें भगवान के हाथ में हैं। हम कौन होते हैं तय करने वाले? यहां तक कि मेरे शो के निर्माताओं ने मुझे एक बार कहा था कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी शो को कर सकती हूं और बाद में मैटेरनिटी लीव पर जा सकती हूं। इंडस्ट्री में चीजें पहले से बहुत बदल गई हैं।”

https://www.jansatta.com/entertainment/