पॉपुलर शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का रोल एक्ट्रेस सौम्या टंडन अदा कर रही हैं। टीवी जगत में चर्चा तेज है कि सौम्या जल्द ही इस शो को हमेशा के लिए अलविदा कह सकती हैं। शो की अनीता विभूति नारायण उर्फ गोरी मेम पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सौम्या हेपेटाइटिस बी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने बीमारी की खबरों पर मोहर लगाते हुए ट्वीट में लिखा- हेल्लो आप सभी की चिंता के लिए शुक्रिया। मुझे लीवर इंफेक्शन हुआ था जिसके कारण मैं एक हफ्ते की छुट्टी पर थी, फिलहाल अब मैं तीन दिनों से शूटिंग कर रही हूं। अब सौम्या के शो छोड़ने की असली वजह सामने आई है, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सौम्या प्रेग्नेंट हैं जिस वजह से वह शो को अलविदा कह रही हैं।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अनीता दो महीने की प्रेग्नेंट हैं और उनका बेबी बंप भी दिखने लगा है। सौम्या की खराब सेहत को देखते हुए पति सौरभ देवेंद्र सिंह उनका पहले से ज्यादा ध्यान रख रहे हैं और एक्ट्रेस ने अपने पेपर पहले से ही तैयार कर लिए हैं। सौम्या केवल अगले महीने तक शो की शूटिंग करेंगी। सोर्स ने आगे कहा, ”सौम्या पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रही हैं, जिस वजह से उन्होंने कुछ दिनों की छुट्टी ली थी। वह प्रेग्नेंट हैं, उनके पति किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। इसके अलावा वह उनके खाने पर भी ध्यान दे रहे हैं।”
सौम्या की को-एक्टर शुभांगी अत्रे उर्फ अंगूरी भाभी ने मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि सौम्या ठीक नहीं चल रही है। लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी का उन्हें कोई आइडिया नहीं है। शुभांगी ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि वह शो छोड़ रही हैं या फिर प्रेग्नेंट हैं। मां बनना सबसे प्यारा एहसास होता है। उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य के चलते छुट्टी ली थी।” जब सौम्या से शो छोड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”मुझे मां बनना अच्छा लगेगा, इस वक्त कोई भी शेयर करने के लिए अच्छी खबर नहीं है। लेकिन जब कभी भी गुड न्यूज होगी, मैं इसकी घोषणा करूंगी।”
