sushant singh rajput sara ali khan Relationship: बी-टाउन में एक ओर सारा अली खान के कार्तिक आर्यन पर क्रश होने की खबर चर्चा में हैं। वहीं दूसरी ओर रोमांस की एक अन्य खबर भी सामने आई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान इन दिनों ‘केदारनाथ’ फिल्म के को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म के जरिए सारा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म की कहानी साल 2013 में आई उत्तराखंड बाढ़ आपदा पर आधारित थी। फिल्म की लव स्टोरी मुस्लिम पिट्ठू मंसूर (सुशांत) और पहाड़ी पंड़ित की बेटी मंदाकिनी उर्फ मुक्कु (सारा) की है।
सारा और सुशांत एक-दूसरे के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं और फिल्म के रिलीज के बाद भी दोनों एक-दूसरे के टच में हैं। सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत ने अपना 33 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सुशांत के इस खास दिन को सारा ने भी मिस नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा ने अपने देहरादून ट्रिप में कटौती की ताकि वह सुशांत के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ मौजदू हो सकें। सारा सुशांत के अपॉर्टमेंट में रात को केक लेकर भी पहुंची और दोनों साथ में डिनर के लिए भी गए। इसके बाद सुशांत ने सारा को उनके घर छोड़ा। कुछ इस तरह दोनों ने एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया।
करियर की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत अभिषेक चौबे की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 1975 के चंबल के डकैतों पर आधारित है। ‘सोनचिड़िया’ में मनोज बाजपेई, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म 8 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं सारा को लेकर अफवाह है कि उन्होंने डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नं 1’ के रीमेक को साइन किया है। फिल्म में सारा के अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म जुलाई में फ्लोर पर आ सकती है और अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।