Rubina Dilaik On Pregnancy Rumours: टीवी और सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो टीवी सीरियल्स से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं। वो ‘छोटी बहू’ जैसी सीरियल्स से काफी नाम कमा चुकी हैं। वो इन दिनों खूब म्यूजिक वीडियोज में काम कर रही हैं। इसमें कई में तो वो पति अभिनव शुक्ला के साथ भी काम किया है। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। रुबीना लगातार प्रेग्नेंसी की खबरों की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। इसी पर अब उन्होंने रिएक्शन दिया है, जो कि वायरल हो रहा है।
रुबीना दिलैक ने 21 जून, 2018 अभिनव शुक्ला के साथ शादी की थी। इनकी शादी को 5 साल का वक्त हो गया है और इस बीच फैंस उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि वो मां कब बनेंगी? पिछले दिनों उनकी प्रेग्नेंसी की खूब खबरें रही हैं। इसी बीच अब टीवी की ‘छोटी बहू’ ने इन सभी अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पब्लिक फीगर होने के नाते उन्हें इन खबरों की आदत है। वो मानती हैं कि इसे लेकर वो कुछ नहीं कर सकती हैं। इसलिए उन्हें इन सब अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इतना ही नहीं रुबीना दिलैक ने आगे कहा कि वो चाहती हैं कि लोग जो सोच समझ रहे हैं। वो समझते रहें। किसी तरह की अफवाह का उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो अपना काम जैसे करती हैं। वैसे ही करती रहेंगी। जिसे जो कहना है वो कहता रहे।
कभी टूटने की कगार पर पहुंच गया था रिश्ता
आपको बता दें कि रुबीना दिलैक कभी अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही हैं। एक समय था कि उनका पति अभिनव शुक्ला के साथ रिश्ता बिगड़ गया था। दोनों के रिश्ते इस कदर बिगड़ गए थे कि वो तलाक तक देना चाहते थे। हालांकि, बाद में दोनों ने बिग बॉस 14 में एक-दूसरे को फिर से एक आखिरी मौका दिया और सबकुछ ठीक हो पाया। एक्ट्रेस इस शो की विनर रही थीं। अब दोनों साथ में हैं और अपनी लाइफ को इन्जॉय कर रहे हैं।