ये तो सभी जानते हैं कि जब से रानी मुखर्जी से आदित्या चोपड़ा से शादी की है तभी से वे बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं। लेकिन ये बात शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिर शादी के बाद से वे फिल्मों से दूरी की वजह क्या है। नहीं जानते तो हम बता देते हैं, कि आखिर वो कौन सी वजह है कि जिसके चलते रानी को फिल्मों से दूर रहना पड़ रहा है।

दरसअल, अब रानी मुखर्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर औऱ डायरेक्टर आदित्‍य चोपड़ा और रानी मुखर्जी के घर में जल्दी ही नए मेहमान की एंट्री हो सकती है। यही वजह है कि लंबे समय से रानी फिल्‍म इंडस्‍ट्री से भी दूर हैं।

फिलहाल वे दोनों लंदन में जहां पर रानी का इलाज चल रहा है और उन्हें वहां पर ऐसी जगह देखा गया है जहां गर्भवती महिलाओं की मालिश की जाती है ताकि आनेवाले समय में उन्‍हें कोई परेशानी न हो। पिछले साल रानी फिल्‍म ‘मर्दानी’ में नजर आई थी इसके बाद वे किसी और फिल्‍म में नजर नहीं आई हैं।

हाल ही में एक इंटरव्‍यू में रानी ने कहा था कि वो फिलहाल शादीशुदा जिदंगी का आनंद ले रही है। गौरतलब है कि दोनों ने लंबे समय तक रिलेसनशिप में रहने के बाद शादी की थी। हालांकि रानी के मां बनने के बारे में अभी आदित्या और खुद उनसे किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।