Alia Bhatt-Ranbir Kapoor:देश में लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने अपने घरों में बैठा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें आलिया भट्ट औऱ रणबीर कपूर साथ में अपार्टमेंट के नीचे घूमते दिख रहे हैं। यह वीडियो अपार्टमेंट की बाउंड्री के पार से शूट किया गया लग रहा है। वीडियो में आलिया और रणबीर अपने डॉग को नीचे घुमा रहे हैं। आलिया रणबीर दोनों ही कैजुअल ड्रेस में नजर आ रहे हैं।
जंगले के बीच से शूट किए वीडियो को देख कर लोग कहते दिख रहे हैं- ‘यार तुम्हारे पार कोई औऱ काम नहीं है?’ तो किसी ने पेपराजी पर भड़कते हुए कहा- ‘जीने दो उनको भी, जब देखो तब ताकाझांकी, अच्छा नहीं लगता।’ एक अन्य यूजर ने कहा- ‘ओह गॉड हद हो गई। जान की परवाह है कि नहीं..?’ तो किसी ने कहा- ‘कोरोना वायरस हो जाएगा बाहर घूम रहे हो इतना रिस्क लेकर?’
इस बीच कुछ ऐसे लोग भी थे जो कहते नजर आए- ‘आलिया और रणबीर लिन इन में रह रहे हैं क्या?’ तो किसी ने कहा- ‘अरे शादी से पहले एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं साथ?’ तो कोई बोला -‘पैपराजी अपने घर जाओ, सुखी रहो औऱों को भी रहने दो।’ एक यूजर कहता- ‘शर्म आनी चाहिए तुम्हें।’
आलिया रणबीर के फैंस वीडियो देख बोले- ‘तुम लोगों को स्टार्स को पोक करने में क्या मजा आता है? अपनी जिंदगी को भी रिस्क में डाल रहे हो तुम लोग इस वक्त।’ एक ने कहा-लो लोगों के जलने का वक्त हो गया।
बता दें, आलिया और रणबीर एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। रणबीर आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र आने वाली है। फिल्म में आलिया रणबीर के साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे। जब से इस फिल्म की मेकिंग शुरू हुई तभी से आलिया औऱ रणबीर साथ हैं।