एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत को एक बार फिर प्यार हो गया है। उन्होंने इस बात का हिंट खुद अपने फैंस को दिया है। आदिल की बेवफाई के बाद राखी बीते कई दिनों से दुबई में थीं, जहां वह अपनी अकेडमी चला रही हैं। हाल ही में वह वापस भारत लौटी हैं और इसी बीच उन्होंने बिना नाम लिए ये बता दिया है कि उनकी लाइफ में किसी की एंट्री हो गई है और बहुत जल्दी वह सबके सामने होगा। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स से वीडियो कॉल पर बात कर रही हैं और उसके गिफ्ट को खोल रही हैं।

उस शख्स ने राखी को बहुत ही खूबसूरत गिफ्ट दिया है, जो है एक हैंडबैग। वो काफी खास है क्योंकि उसमें राखी की मां की तस्वीर बनी है। टेलीचक्कर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि राखी उस तोहफे को देख इमोशनल हो जाती हैं। तोहफे के साथ एक नोट भी है जिसमें लिखा है,”तुम्हारा प्यार लकी।”

वीडियो में जो शख्स है वो के बेहद करीब है, ये तो साफ देखा ही जा सकता है। इसके अलावा दोनों के बीच प्यार हो गया है इसका पता खुद गिफ्ट के साथ नजर आ रहे नोट से पता चल रहा है।

पैपराजी को राखी ने दिया था हिंट

राखी सावंत का एक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। जिसमें वह कह रही है,”मैं दुबई भाग गई थी डिप्रेशन में, अब वहां से मैं बहुत सारा मरहम लेकर आई हूं। इतना मरहम…”ये कहकर राखी शरमाने लगीं। जब पैपराजी ने उनसे कहा कि मरहम साथ ले आते तो राखी ने जवाब में कहा,”मरहम आएगा…”

बता दें कि राखी सावंत ने हाल ही में आदिल दुर्रानी नाम के शख्स से धर्म बदलकर निकाह किया था, लेकिन कुछ समय में ही राखी को उनसे धोखा मिला। लेकिन इस बार राखी ने खुद का दिल तोड़ने की सख्त सजा दी है। इस वक्त आदिल जेल में हैं और राखी उन्हें जल्द तलाक देने वाली हैं।