अर्चना पूरन सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। फिल्मी दुनिया में उन्होंने ज्यादातर दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। इसके अलावा, छोटे पर्दे के शो में उन्होंने जज की भूमिका निभाई है। कपिल शर्मा के शो में अर्चना बतौर जज नजर आती हैं। खास बात है कि कपिल अक्सर अर्चना के साथ मजाक करते हैं। अगर आपने गौर किया हो, तो कई बार वह एक्ट्रेस के पति परमीत सेठी का नाम लेकर भी उन्हें चिढ़ाते हैं। इस बीच अर्चना पूरन सिंह के हसबैंड ने खुद इस बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें कॉमेडियन का मजाक कैसा लगता है।
परमीत सेठी ने पिंकविला को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपने करियर के बारे में बात की। अभिनेता ने बताया कि ‘शुरुआत में, अर्चना और मेरे पास खुद का एक प्रोडक्शन हाउस था। हमने एक टॉक शो की शुरुआत की, जिसका फॉर्मेट कपिल शर्मा के शो से काफी हद तक मेल खाता था। इसके लिए मैं स्क्रिप्ट लिखता था और अर्चना स्टैंड-अप शो करती थीं।
कपिल शर्मा पर क्या बोल गए परमीत सेठी?
अर्चना पूरन सिंह के हसबैंड का जिक्र होता है, तो कपिल शर्मा शो में उनके बारे में किए गए मजाक को जरूर याद किया जाता है। हालिया इंटरव्यू में परमीत से सवाल किया गया कि कपिल ने जब पहली बार अर्चना और उनका मजाक बनाया, तो क्या आप हौरान हुए थे या नहीं। इसके जवाब में उन्होंने मजाकिया अंदाज में साफ इनकार कर दिया। इसके अलावा, उन्होंने मजाक करते हुए कहा इसके लिए मैंने कपिल से रॉयल्टी मांगी है।
यह भी पढ़ें: Param Sundari OTT Release: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी ने मचाया धमाल, इस प्लेटफॉर्म पर हुई स्ट्रीम
परमीत सेठी ने अर्चना पूरन सिंह संग अपनी शादी को भी याद किया। उन्होंने बताया कि यह दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से बहुत पहले की बात है। हमने दुनिया के सामने शादी की घोषणा नहीं की, क्योंकि उस समय शादी करने के बाद अभिनेत्रियों को काम मिलना मुश्किल हो जाता है। यह आज की तरह नहीं था, क्योंकि आज के समय में काजोल, दीपिका और आलिया भट्ट जैसी पॉपुलर एक्ट्रेस शादी के बाद भी बेहतरीन काम कर रही हैं। इस वजह से हमने अनाउंसमेंट नहीं की थी। हालांकि, जब अर्चना गर्भवती थीं, तब हमने शादी की अनाउंसमेंट की।
