नेहा धूपिया ने अचानक से अभिनेता अंगद बेदी के साथ शादी की घोषणा करके फैन्स को हैरान कर दिया तो वहीं अब अफवाह है कि नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं। नेहा के प्रेग्नेंट होने की अफवाह के पीछे का कारण उनकी चुपचुप और जल्दबाजी में शादी करना बताया जा रहा है। मां बनने की खबरों पर जहां रोडीज जज नेहा धूपिया ने कोई भी कमेंट करने से इंकार कर दिया है तो अब वहीं नेहा के पिता प्रदीप धूपिया ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
नेहा के पिता ने दैनिका भास्कर से बातचीत में सभी सवालों और कंफ्यूजन को दूर करते हुए कहा, नहीं, नहीं ऐसी कोई भी बात नहीं है। यदि दोनों ने जल्दी शादी कर ली तो लोग उनके बारे में गलत सोचने लगे। लेकिन इस तरह की कोई बात नहीं है। लोग इस बारे में अपने मुताबिक बात कर रहे हैं और अपनी इच्छानुसार अफवाह को फैला रहे हैं। जब नेहा के पिता से सवाल किया गया कि इस तरह से अचानक से शादी करने के पीछे क्या कारण है? नेहा के पिता ने कहा, यह दोनों परिवारों और कपल की आपसी सहमति से फैसला लिया गया था क्योंकि उनके पास प्रोफेशनल लाइफ में बिजी होने के कारण ज्यादा वक्त नहीं है। शादी की तारीख तय होने के बाद ही हम लोगों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी थीं।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने पिछले हफ्ते नेहा धूपिया के प्रेग्नेंट होने की खबर ब्रेक की थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि नेहा धूपिया को आजकल लूज कपड़ों में स्पॉट किया जाता है। नेहा को रोडीज के आखिरी एपिसोड में भी लूज स्कर्ट और टॉप में देखा गया था। हालांकि उनको आखिरी बार साड़ी, गॉउन और ड्रेसेज में स्पॉट किया गया। बता दें कि नेहा धूपिया बॉयफ्रेंड अंगद बेदी के साथ 10 मई को सिख रीति रिवाजों से दिल्ली में शादी के बंधन में बंधी थीं।