बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अक्सर ही किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इन दिनों शहनाज मॉरीशस में हैं और वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। इसी शहनाज गिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल बीते काफी समय से शहनाज का नाम पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों का एक गाना आया और उसके बाद से ही उनके रिलेशनशिप में होने की खबरें आने लगीं। अक्सर दोनों की साथ में रील्स भी देखने को मिलती हैं। इसके पहले राघव जुयाल के साथ एक्ट्रेस का नाम जोड़ा गया था और दोनों ने इस पर रिएक्ट किया था। वहीं गुरु रंधावा ने भी शहनाज को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। पंजाबी सिंगर ने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।
शहनाज गिल संग डेटिंग की खबरों पर क्या बोले गुरु रंधावा
गुरु रंधावा ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में कहा कि ‘जब लोग मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हैं तो मुझे अच्छा लगता है। फैंस मुझे दुनिया भर की खूबसूरत लड़कियों से जोड़ते हैं, इसलिए यह बहुत अच्छा लगता है। हर लड़का उस अटेंशन को चाहता है। मैं चाहता हूं कि लोग मेरे लिए ऐसा करते रहें, मेरी लव लाइफ के बारे में बात करें।’
सिंगर ने आगे कहा कि ‘भले ही मैं अभी किसी को डेट न कर रहा हूं, लेकिन उस खबर की वजह से मैं जल्द ही किसी को डेट करना शुरू कर सकता हूं। अगर इस इंटरव्यू को पढ़ने वाली कोई लड़की है, तो मैं सिंगल हूं। लेकिन अगर पाठक कोई लड़का है, तो मैं उसके लिए तैयार हूं।’
शहनाज गिल वर्कफ्रंट
वहीं शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बीते साल सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं। यह उनकी पहली डेब्यू फिल्म भी। इसके बाद वह भूमि पेडनेकर के साथ ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भी दिखाई दीं। अब वह जल्द ही जॉन अब्राहम, नोरा फतेही और पुलकित सम्राट के साथ फिल्म ‘100 परसेंट’ में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।