हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड स्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने घर पर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन गणेश पूजा रखी। जिसमें सलमान खान समेत बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। कैटरीना कैफ भी पति विक्की कौशल के साथ इस पूजा में पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें शमिता शेट्टी, रितेश देशमुख, आयुष शर्मा नजर आए।
सलमान खान ने सबके साथ मिलकर आरती की, जिसकी इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रही हैं। लेकिन जल्द ही वो पूजा बीच में ही छोड़ वहां से चले गए। जिसके लिए सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि कैटरीन कैफ और विक्की कौशल की मौजूदगी के कारण एक्टर पूजा में ज्यादा देर नहीं रुके।
बीच में ही चले गए सलमान खान</strong>
बता दें कि कैटरीना कैफ और अर्पिता खान बहुत अच्छे दोस्त हैं, इसलिए अर्पिता के घर गणेश पूजा में कैटरीना, विक्की कौशल के साथ पहुंची थीं। यूजर्स का कहना है कि उनकी के कारण सलमान जल्दी ही पूजा से चले गए। लेकिन बताया जा रहा है कि कारण कुछ और ही था।
दरअसल सलमान खान को मौसम के कारण सही नहीं महसूस हो रहा था इसलिए वो दर्शन के बाद जल्दी कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए। कहा जा रहा है कि सलमान खान पूजा मिस नहीं करना चाहते थे, लेकिन वो लोगों की भीड़ से बचने के चलते वहां से निकल गए।
सलमान खान ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान आरती कर रहे हैं। आरती के दौरान सलमान नाचते हुए भी दिख रहे हैं। रितेश देशमुख, आयुष शर्मा, अर्पिता खान भक्ति में लीन दिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच सब ठीक है और विक्की कौशल के साथ शादी के बाद भी एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण बॉन्ड शेयर करते हैं। फिल्म ‘टाइगर 3’ इसका सबसे बड़ा सबूत है।
वर्क फ्रंट पर सलमान खान इन दिनों ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘नो एंट्री’ सीक्वल और ‘टाइगर 3’ पाइपलाइन में है। वहीं दूसरी ओर, कैटरीना कैफ की अगली फिल्म ‘फोन भूत’ जल्द रिलीज होने वाली है।