बी-टाउन के गलियारों में आए दिन किसी ना किसी की लिंक-अप की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया को एक साथ स्पॉट किया गया है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद कार्तिक और तारा की लिंक-अप की खबरें सामने आने लगी हैं। फैंस इस वीडियो पर अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि शायद ये बॉलीवुड की नई जोड़ी है। हालांकि कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया ने अभी तक इस पर कोई बात नहीं की है।
तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं कार्तिक
बीती रात तारा सुतारिया और कार्तिक आर्यन को एक साथ बांद्रा के लॉस कवॉस रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। दोनों मीडिया की नजरों से बचते बचाते वहीं अपनी गाड़ी में बैठने से पहले तारा ने कार्तिक को जोर से एक जादू की झप्पी भी देते दिखे। सके कुछ देर पहले दोनों एक्टर जुहू के जे डब्ल्यू मैरियट से बाहर आते दिखाई दिए थे।
पहले कार्तिक बाहर निकलते हैं बाद में तारा सुतारिया बाहर आती हैं। पैपराजी को देखते ही एक्ट्रेस जल्दी अपनी कार में बैठ जाती हैं। वहीं तारा को गाड़ी में बैठाने के बाद कार्तिक अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हुए। इसी रात और भी वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक ही कार में बैठे दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर तारा और कार्तिक के ये वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो में तारा सुतारिया एनिमल-प्रिंटेड स्कर्ट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप में काफी सुंदर लग रही थीं। वहीं कार्तिक, सेमी-फॉर्मल सफेद शर्ट में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कार्तिक और तारा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘सारा के बाद तारा।’ एक अन्य ने लिखा सारा नहीं तो तारा ही सही। एक यूजर ने लिखा ‘इस जोड़ी को मैं साथ देखना चाहूंगी।’
तारा और कार्तिक का वर्कफ्रंट
फिल्मफेयर के मुताबिक कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘आशिकी 3’ में नजर आएंगे, जिसमें तारा सुतारिया अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग अगली साल 2024 में शुरू होगी। कार्तिक आर्यन फिलहाल कबीर खान की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा उनके पास हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘भूल भुलैया 3’ भी है। दूसरी ओर, तारा सुतारिया अगली बार ‘अपूर्वा’ में नजर आएंगी।