Kartik Aaryan and Sara Ali khan: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जहां एक ओर सारा अली खान संग नजदीकियां बढ़ाने के चलते कार्तिक सुर्खियों में हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लव आजकल-2’ की भी चर्चा हो रही है। इन सबके बीच कार्तिक आर्यन को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान के लिए कार्तिक आर्यन ने कैटरीना कैफ को ‘धोखा’ दिया है।

कार्तिक हाल ही में सारा से मिलने के लिए बैंकॉक पहुंचे थे। जो वहां पर अपनी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग कर रही थीं। खबरों की मानें तो कार्तिक ने सारा का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया। वहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सारा से मिलने के लिए कार्तिक ने कैटरीना संग परफॉर्म करने से इंकार कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक कैटरीना संग बाली में एक परफॉर्मेंस करने वाले थे। हालांकि उन्होंने सारा संग डेट के चलते इस इवेंट को करने से इंकार कर दिया।

[bc_video video_id=”6000745550001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

करियर की बात करें तो सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आजकल’ के सीक्वल में काम कर रहे हैं। फिल्म 2020 में वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज होगी। वहीं सारा को आखिरी बार रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ में देखा गया था। जबकि कार्तिक कृति सेनन संग लुका छिपी में नजर आए थे। वहीं कार्तिक ‘भूल भुलैया-2’ में भी कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)