पिछले कुछ समय में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शादी कर ली है। हाल ही में रकुलप्रीत सिंह ने जैकी भगनानी से शादी की और उनके बाद पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी शादी के बंधन में बंधे। अब खबर आ रही है कि कंगना रनौत भी नए जीवन की शुरुआत करने वाली हैं। फैंस लंबे समय से कंगना रनौत की शादी का इंतजार कर रहे हैं और अब इस खबर के बाद वह काफी खुश भी हैं।

बताया जा रहा है कि कंगना ने अपनी शादी का जोड़ा भी बनने दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना अपना जोड़ा एक ऐसे डिजाइनर से बनवा रही हैं जो हैं तो इंडस्ट्री के लेकिन ज्यादा मशहूर नहीं हैं। इस खबर को काफी प्राइवेट रखा गया है और कंगना किससे शादी करने वाली हैं इसका भी पता नहीं चल पाया है और न ही कंगना की ओर से इसपर कोई रिएक्शन आया है।

फैंस का कहना है कि कंगना हर एक मुद्दे को लेकर हमेशा मुखर रही हैं तो शादी की खबर को क्यों छिपाएंगी। ऐसे में इसे केवल अफवाह भी माना जा रहा है। हालांकि कंगना ने कुछ समय पहले अपने शादी के प्लान के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह हमेशा से खुद का परिवार चाहती हैं।

कंगना ने कहा था, “हर लड़की अपनी शादी और परिवार बसाने का सपना देखती है। मैं पूरी तरह से पारिवारिक व्यक्ति हूं, यह मेरे लिए बहुत जरूरी है।’ मैं शादी जरूर करना चाहती हूं और एक परिवार बनाना चाहती हूं और यह पांच साल से पहले हो जाएगा। अरेंज और लव मैरिज का मिक्स हो तो अच्छा रहेगा।”