जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के बीच अच्छी दोस्ती है, लेकिन इसी बीच बॉलीवुड गलियारे में चर्चा हो रही है कि जॉन और अक्षय की दोस्ती में दरार आ गई है। दोनों अभिनेताओं की दोस्ती में दरार आने के पीछे की वजह फिल्म ‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण’ को बताया जा रहा है। जॉन का प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के प्रोड्क्शन हाउस क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट के साथ पैसों को लेकर हाल ही में विवाद हुआ था। जिसके कारण फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टालना पड़ा था। हालांकि फिल्म परमाणु 25 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। कहा जा रहा है कि जॉन अब्राहम ने दोस्त अक्षय कुमार की सलाह पर ही निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के साथ इस फिल्म को बनाने का फैसला लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन और प्रेरणा के बीच जिस वक्त पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था, उस वक्त अक्षय कुमार ने जॉन और प्रेरणा के इस विवाद में कोई भी दखलदांजी नहीं की, जिस वजह से जॉन अक्षय कुमार से खफा हैं। कहा जाता है कि अक्षय कुमार ने इस पूरे मामले को खुद से अलग रखा और मामले को जानते हुए भी उन्होंने जॉन अब्राहम को एक सिंगल कॉल तक नहीं किया। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अक्षय कुमार ने दोस्त जॉन और प्रेरणा के बीच के विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। बता दें कि प्रेरणा अरोड़ा इसके पहले ‘रुस्तम’, ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्मों की भी निर्माता रह चुकी हैं, इन तीनों ही फिल्मों में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे।
जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर फिल्म ‘परमाणु’ की बात करें तो फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और फिल्म ने 24 करोड़ 88 लाख रुपए का बिजनेस कर लिया है। जबकि फिल्म के लिमिटेड प्रमोशन और आईपीएल फिनाले के बाद भी बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, फिल्म अगले शुक्रवार तक अच्छा कलेक्शन कर सकती है, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ अगले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ही फिल्में ‘परमाणु’ के बिजनेस पर प्रभाव डाल सकती हैं। ‘परमाणु’ का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है।