सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसके चलते दिन-ब-दिन लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि सलमान खान स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। वहीं फिल्म अब तक की फिल्मों के सारे रिकॉर्ट्स भी तोड़ देगी। इसी के साथ ही फिल्म रिलीज से पहले ही लोगों का भरोसा जीतती नजर आ रही है- कि फिल्म एंटरटेनिंग होगी ही। जिससे सलमान की फिल्म देखने भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
आपको बता दें, फिल्म रेस 3 के सेटलाइट राइट्स भारी कीमत में बिके हैं। माना जा रहा है फिल्म ने सबसे ज्यादा दाम में बिकने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि फिल्म मेकर्स ने फिल्म के सेटलाइट राइट्स की कीमत क्या रखी थी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। सोर्स के मुताबिक प्रोड्यूसर्स ने 150 करोड़ की डील रखी है। यही फिल्म का एक्चुअल बजट भी है।
अब इस रकम के हिसाब से सलमान खान की फिल्म ने रिलीज से पहले ही आमिर खान की दंगल को पछाड़ दिया है। आपको बता दें, सलमान खान की फिल्म दंगल के सेटलाइट राइट्स 75 करोड़ रुपए में बिके थे। सोर्स के मुताबिक एक बड़े नेटवर्क ने रेस 3 के लिए सलमान खान से पहली बार कोलैबोरेट किया है। बता दें, सलमान के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह हैं। सलमान की फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा, अबूधाबी और गुलमर्ग में भी हुई है। फिल्म को रैमो डीसूजा ने डायरेक्ट किया है। रैमो इससे पहले भी फिल्में बना चुके हैं। एबीसीडी, फालतू, अ फ्लाइंग जट्ट और अब रेस 3 के जरिए रैमू दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं।