हिना खान पिछले कुछ महीनों से अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस इस बीमारी के इलाज से जुड़ा हर अपडेट फैंस को देती हैं, मगर अब जो उनका नया वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देख फैंस काफी खुश हो गए हैं। हिना खान का बैंड, बाजे और बारातियों के साथ वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ नजर आ रही हैं।
दरअसल ये वीडियो ‘सेलिब्रिटी शेफ्स’ के सेट का है, जहां हिना खान अपने प्रेमी के साथ पहुंचीं। वहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ। सेट पर बकायदा रंगीन टेंट लगा है, फूलों की सजावट है और शो के कंटेस्टेंट्स भी इंडियन ट्रेडिशनल अटायर में नजर आ रहे हैं। वीडियो में हिना खान येलो कलर के सूट में हैं और रॉकी ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आ रहे हैं। उनके साथ ‘सेलिब्रिटी शेफ’ के कंटेस्टेंट बाराती बनकर पीछे डांस कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि जल्द ही हिना अपने बॉयफ्रेंड संग शादी करने वाली हैं और ये उनकी तरफ से एक हिंट है। हालांकि दोनों ‘सेलिब्रिटी शेफ’ में बतौर गेस्ट पहुंचे हैं और टीम उनका स्वागत कर रही है और हो सकता है कि इस एपिसोड की थीम वेडिंग पर हो।
वीडियो में देख सकते हैं कि सेलिब्रिटी शेफ के कंटेस्टेंट ऐसे डांस कर रहे हैं जैसे वो हिना और रॉकी की शादी में बाराती हों। वहीं शो की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट उषा नाडकर्णी दोनों की आरती कर उनका स्वागत कर रही हैं। यूजर्स वीडियो और तस्वीरों पर कमेंट्स कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या हिना शादी कर रहे हैं। वहीं कुछ पूछ रहे हैं कि ये किसकी शादी है।
बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। हिना के मुश्किल वक्त में रॉकी उनके साथ हर पल खड़े रहे और एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर कर ढेर सारा प्यार लुटाया था।
हिना ने रॉकी के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें बेस्ट ह्यूमन बताया था। हिना ने बताया कि जब उन्होंने अपना सिर मुंडवाया था तो उनके साथ रॉकी ने भी खुद के सारे बाल मुंडवा लिए थे। जब तक हिना के बाल नहीं आए तब कर रॉकी ने भी खुद को गंजा रखा। हिना ने रॉकी की खूब तारीफ की थी। हिना खान से जुड़ी अन्य खबर के लिए यहां क्लिक करें…