मशहूर एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इससे पहले उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर की खबर दी थी, जिससे फैंस काफी दुखी हो गए थे, मगर इस बार उनकी तरफ से जो खबर सामने आई है उससे फैंस काफी खुश हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हिना खान जल्द ही अपनी शादी की तारीख का खुलासा करने वाली हैं और इसके लिए उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ चुना है। कुछ दिनों पहले हिना और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का वीडियो सामने आया था, जिसमें वो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ में बैंड बाजे के साथ जा रहे थे।

अब मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें हिना खान और रॉकी जायसवाल शो में एंट्री करते हैं और टीम दोनों का ग्रैंड वेलकम करती है। निक्की तंबोली, दीपिका और तेजस्वी और अन्य कंटेस्टेंट्स डांस करते हैं।

\इसके बाद रणवीर बरार कहते हैं कि सभी दो टीम में बंट जाएंगे, एक टीम लड़की वालों की होगी और दूसरी लड़के वालों की। निक्की, दीपिका, राजीव अदातिया और उषा नाडकर्णी लड़के वाले बन जाते हैं और फैजल शेख, अर्चना गौतम, तेजस्वी और गौरव खन्न लड़की की टीम में हो जाते हैं।

इसके बाद हिना कंटेस्टेंट्स का खाना चखती हैं। इस वीडियो में कैप्शन दिया है, “लड़की वाले या लड़के वाले? कौन सी टीम की डिश सिलेक्ट होगी हिना के वेडिंग मेन्यू में?” शो का वीडियो पहले भी वायरल हुआ था, जिसके बाद कहा जा रहा था कि हिना शादी करने वाली हैं और अब मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया और इसका जो कैप्शन है उससे ये कयास लग रहे हैं कि अब हिना अपनी शादी अनाउंस करने वाली हैं।

बता दें कि जब हिना का ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ के सेट से वीडियो सामने आया था, तब भी फैंस ने कह दिया था कि हिना खान अपने बॉयफ्रेंड संग शादी करने वाली हैं और ये उनकी तरफ से एक हिंट है। हालांकि दोनों ‘सेलिब्रिटी शेफ’ में बतौर गेस्ट पहुंचे हैं और टीम उनका स्वागत कर रही है और हो सकता है कि इस एपिसोड की थीम वेडिंग पर हो। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…