बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ रिलेशनशिप को अब एक कदम आगे ले जाने की योजना बना रहे हैं। बॉलीवुड वेबसाइट स्पॉटबॉय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक चर्चा है कि बदलापुर मूवी के एक्टर वरुण अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने के बारे में सोच रहे हैं। लेकन दिक्कत यह है कि वरुण के पिता उनके लिंव-इन में रहने के विचार से सहमत नहीं है।

Read Also: वरुण को महंगा पड़ गया पार्टी में ‘अनजानी’ के साथ डांस, गर्लफ्रेंड नताशा ने हाथ पकड़ फ्लोर से उतारा

Read Also: बड़ी उम्र की एक्ट्रेसस के साथ रोमांस कर रहे ये एक्टर्स, अब वरुण ने भी जाहिर की इच्छा?

रिपोर्ट में एक्टर के एक नजदीकी सूत्र के हवाले से लिखा गया है, ‘डेविड धवन और वरुण ने इस बारे में काफी देर तक चर्चा की है। उनके पिता ने उन्हें समझाया कि पूरा परिवार उनकी पसंद से काफी खुश है। साथ ही कहा कि वे और ज्यादा खुश होंगे, अगर दोनों शादी कर लेते हैं। हालांकि, वे वरुण के नताशा के साथ लिव-इन में रहने के आइडिया के पक्ष में नजर नहीं आ रहे थे।’

Read Also: वरुण धवन हुए यामी गौतम की ‘खूबसूरती’ के कायल, कहा कुछ ऐसा

नताशा एक फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने साल 2013 में नताशा दलाल ब्रांडनैम के अंडर में अपना कलेक्शन लॉन्च किया था। वरुण, नताशा के साथ काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं, हालांकि, इस दौरान वरुण का नाम उनकी कई कॉ-स्टार्स के साथ जोड़ा गया। लेकिन उनकी रिलेशनशिप पर कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि, वरुण कभी भी नताशा से अपनी रिलेशनशिप के बारे में सार्वजनिक तौर पर बोलते हुए नजर नहीं आए। एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा था कि उनकी गर्लफ्रेंड नहीं चाहती कि उनकी प्राइवेट लाइफ को सार्वजनिक किया जाए। इसलिए वे सार्वजनिक तौर पर अपनी लव लाइफ के बारे में जिक्र करने से बचते हैं। वरुण से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दोनों बचपन से ही दोस्त हैं।

Read Also: Video: फ्लाइट में वरुण-सोनाक्षी ने ऐसा क्या किया कि हो गए वायरल