पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वह अपनी इस सीरीज का लगातार प्रमोशन कर रही हैं और लगातार इंटरव्यू दे रही हैं।
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के बारे में बात की। इसके अलावा फिल्म के सेट से वायरल हुई तस्वीरों पर भी रिएक्ट किया है।
दरअसल बीते दिनों खबर आई थी कि लारा दत्ता नितेश तिवारी की रामायण में कैकेयी का रोल निभा रही हैं। उनकी शीबा चड्ढा के साथ कुछ फोटो भी वायरल हुई थीं। कहा जा रहा था कि वह कैकेयी और शीबा मंथरा बनी हैं। एक्ट्रेस ने कैकेयी का किरदार निभाने पर आखिर क्या कहा, आइए आपको बताते हैं।
रामायण में कैकेयी का किरदार निभाएंगी लारा दत्ता?
लारा दत्ता ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि “ऐसी खबरें मुझ तक भी आ रही हैं, लेकिन अफवाहों को वहीं छोड़ रही हूं। मुझे अच्छा लग रहा है उन बातों को सुनना और पढ़ना। इसलिए ऐसी खबरें आती रहें। हालांकि रामायण का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा? अगर मुझे इसमें कोई रोल ऑफर होगा तो करूंगी। रामायण में कई किरदार हैं और मैं तो कोई भी किरदार करने को तैयार हो जाती, फिर चाहे वह शूर्पणखा हो या मंदोदरी।”
लारा दत्ता को ‘नो एंट्री’ में मिले थे दो रोल
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें फिल्म ‘नो एंट्री’ में दो रोल्स ऑफर किए गए थे। एक जो बिपाशा बसु को ऑफर हुआ था और एक जो उन्होंने खुद निभाया था। एक्ट्रेस ने कहा कि “जब मुझे ‘नो एंट्री’ ऑफर हुई। इसने मुझे मौका दिया कॉमिक जॉन में पहला कदम रखने का और मुझे एहसास हुआ कि मैं इसमें ज्यादा अच्छी हूं। मुझे दो किरदार ऑफर हुए थे। एक जो विपाशा ने किया था और एक जो मैंने किया था। मैंने शक्की पंजाबी पत्नी के रोल चुना, क्योंकि जो मैं हूं वो रोल उससे एकदम अलग था। इस किरदार को करने के बाद मुझे कई फेमस डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। इससे बतौर एक्ट्रेस मेरी इमेज बदल गई।”