‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में हिस्सा लेने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट लगातार खबरों में बनी हुई हैं। बिग बॉस ओटीटी में उनके बेबाक अंदाज को काफी पसंद किया गया है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है।

पूजा भट्ट ने जहां बीते दिनों पिता से साथ वायरल किसिंग वीडियो पर चुप्पी तोड़ी थी। तो वहीं अब एक्ट्रेस ने उस सवाल का जवाब दिया है जो आलिया भट्ट के जन्म के बाद से ही शुरू हो गया था कि कहीं आलिया उनकी और महेश भट्ट की बेटी तो नहीं है?

पूजा भट्ट ने दी प्रतिक्रिया

दरअसल हाल ही में पूजा भट्ट सिद्धार्थ कानन को एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उनसे इस अफवाह के बारे में पूछा गया। जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि “यह हमारे देश में कोई नई बात नहीं है। कोई भी कहीं भी यहां पर बहन, भाभी या बेटी के साथ उसके अफेयर होने की बाते करना शुरू कर देते हैं। अब आप इसे कैसे रोक सकते हैं? ये बहुत ही बेतुका है।” बता दें कि आलिया भट्ट पूजा भट्ट की सौतेली बहन हैं। आलिया महेश भट्ट और सोनिया राजनाद की बेटी हैं।

पूजा ने आगे अलिया और अपने रिश्ते के बारे में भी बात की पूजा ने बताया कि “बिग बॉस जाने के बाद मैं और आलिया और करीब आए हैं। जिस दिन मैं बिग बॉस से बाहर आई थी। उस दिन आलिया ने मुझे कॉल किया और कहा कि पूजा मैंने बिग बॉस के दौरान खुद को आपके बहुत करीब महसूस किया है। एक दिन भी ऐसा नहीं गया जब मैंने शो मिस किया हो। मैं तो 24 घंटे शो देखती रहती थी।”

महेश भट्ट संग लिपलॉक पर दी थी प्रतिक्रिया

पूजा ने पिता महेश भट्ट संग लिकलॉक की खबरों पर कहा था कि “वह एक मोमेंट था, जो बेहद खूबसूरती से कैप्चर हुआ। जब लोग बाप-बेटी के रिश्ते को गंदे नजर से देखते हैं, तो वह कुछ भी कर सकते हैं। किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं, अच्छा और बुरा।”