बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में एंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं। एक्टर की सेहत में धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा है। ये खुलासा निर्देशक विशाल भारद्वाज ने किया है। विशाल और इरफान एक दूसरे से संपर्क में हैं।

इरफान ने मीडिया से बातचीत में बताया, ”इरफान मेरे संपर्क में है। मैं उनसे बात करता रहता हूं। उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। हमारी प्रार्थनाएं और दुआएं उनके साथ हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होकर वापस लौट आएंगे।” उन्होंने आगे कहा, ”इरफान गाना रिकॉर्ड करते हैं और उसे वॉट्सएप के जरिए भेजते भी हैं। वह इन दिनों गाना गा रहे हैं और रिकॉर्ड किए गए गाने मुझे भेजते हैं। इसके अलावा इन दिनों वह क्रिकेट भी देखते हैं।” इरफान और विशाल एक साथ ‘हैदर’ और ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा भारद्वाज ने दीपिका और इरफान को लेकर एक प्रोजक्ट की घोषणा की थी लेकिन इरफान की सेहत के कारण फिल्म फ्लोर पर नहीं आ सकी थी। जिसके बाद विशाल अपनी दूसरी फिल्म ‘पटाखा’ की शूटिंग में बिजी हो गए। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान, सुनील ग्रोवर और विजय राज लीड भूमिका में हैं।

irrfan khan, irrfan, irrfan khan twitter, irrfan khan latest news, irrfan khan twitter dp, irrfan khan news, bollywood news, entertainment news, jansatta
इरफान खान (फोटो सोर्स- ट्विटर)

इरफान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कारवां’ है। फिल्म में मलयालम एक्टर दलकीर सलमान और मिथिला पलकार हैं। फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा इरफान ने कुछ दिनों पहले अपनी अगली हॉलिवुड फिल्म ‘पजल’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बीते महीने इरफान खान को ‘हिंदी मीडियम’ में उनके रोल के लिए बेस्ट एक्टर का आईफा अवॉर्ड दिया गया था। अवॉर्ड को एक्टर के बीहॉफ में उनकी टीम ने लिया था। बता दें कि इरफान खान ने बीते सोमवार को अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट की तस्वीर भी चेंज की थी। बीमारी के बाद इरफान की यह पहली तस्वीर है।

Dhadak screening, Anil Kapoor, Boney kapoor, khushi kapoor, sonam kapoor, Varun Dhawan, sonam kapoor came to watch janhvi kapoor, janhvi kapoor debut movie dhadak, sonam kapoor cousin janhvi kapoor, janhvi kapoor movie special screening, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news,entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news

https://www.jansatta.com/entertainment/