वह कलाकार जिन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से सबको अपना दिवाना बना दिया है इरफान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पीकू’ को लेकर काफी चर्चे में हैं।

यही नहीं इरफान खान ने तो अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘इंफर्नो’ के लिए हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट जाने की पूरी तैयारी कर ली है। फिल्म के निर्देशक रॉन हावर्ड हैं।

‘इंफर्नो’ में इरफान के साथ मशहूर हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और अभिनेत्री फैलीसिटी जोन्स नजर आएंगी। यह फिल्म डैन ब्राउन की किताब का फिल्मी रूपांतरण है।

इरफान ने एक बयान में कहा, ‘‘यह यात्रा फिल्म में मेरा लुक, मेरे परिधान और अन्य चीजें तय करने के लिए है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रॉन और मैं इस बारे में चर्चा करते आ रहे हैं कि हम भूमिका को कैसे उकेरेंगे। हमने किरदार के लहजे के बारे में भी बात की। किरदार की राष्ट्रीयता महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन उस पर थोड़ा सा ब्रिटिश असर जरूर आना चाहिए। मैं जब इस भूमिका के लिए संदर्भों या हवालों की तलाश में था, तो रॉन ने मुझे कुछ लिंक भेजे।’’

इरफान इससे पहले ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन’ जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

(इनपुट भाषा से)