Irrfan Khan: इरफान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं। शानदार एक्टर इरफान खान की अदाकारी दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है। अपने काम से इरफान ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। दुनिया इरफान को ‘इरफान खान’ के नाम से जानती है, लेकिन इरफान का असल नाम है साहबजादे इरफान अली खान। तो वहीं इरफान के पिता उन्हें खास बात कहा करते थे। इरफान के अब्बू उनके लिए अक्सर कहते थे कि ‘यह पठानों के घर में बाभन ( ब्राहमण) पैदा हो गया है। इसके पीछे की वजह है कि इरफान प्योर वेजिटेरियन हैं, एक्टर मीट खाना पसंद नहीं करते। ऐसे में उनके अब्बू इरफान को ऐसा कहते थे।
इरफान का पूरा नाम ‘साहबजादे इरफान अली खान’ है। लेकिन वह चाहते थे कि सब उन्हें इरफान ही कहें। इसके पीछे की वजह है कि उन्हें इतना लंबा चौड़ा नाम पसंद नहीं है। ऐसे में एक्टर ने अपना नाम बाकी सब हटा कर सिर्फ ‘इरफान खान’ रख दिया। इरफान के नाम के बीच अंग्रेजी में एक और ‘r’ लगता है। इसके पीछे का कारण है कि इरफान को ‘र’ का साउंड बहुत पसंद है।
एक वक्त था जब इरफान खान क्रिकेटर बनना चाहते थे। लेकन इरफान के माता पिता उन्हें इस फील्ड में नहीं भेजना चाहते थे। तो वहीं एक्टर इरफान की लाइफ में एक टाइम ऐसा भी आया था जब वह एक्टिंग को छोड़ना चाहते थे। साल 1994-1998 के बीच इरफान ने टीवी में कई सारे शोज में काम किया। इस बीच इरफान अपने काम से काफी बोर हो गए। लेकिन तभी उनकी लाइफ में आसिफ कपाड़िया ‘वॉरियर’ लेकर आए।
इसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई। इरफान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ‘लंच बॉक्स’ और ‘डी डे’ जैसी फिल्में कीं। कुछ वक्त पहले इरफान खान ने बताया था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं। इरफान खान अपने कैंसर के इलाज के लिए विदेश गए। इसके बाद अब एक्टर भारत वापस लौट चुके हैं।